Credit Cards

Dividend Stocks: इस हफ्ते 10 कंपनियां देंगी डिविडेंड, शेयर बायबैक और डिमर्जर का भी दिखेगा एक्शन; चेक करें रिकॉर्ड डेट

Dividend Stocks: इस हफ्ते 10 कंपनियां डिविडेंड देंगी, जिनमें Page Industries और LTIMindtree शामिल हैं। साथ ही Aditya Birla Fashion का डिमर्जर, Dhampur का बायबैक और कई राइट इश्यू भी निवेशकों के रडार पर रहेंगे।

अपडेटेड May 18, 2025 पर 10:45 PM
Story continues below Advertisement
Page Industries प्रति शेयर 200 रुपये का डिविडेंड देगी।

Dividend Stocks: इस हफ्ते शेयर बाजार में कई अहम कॉर्पोरेट एक्शन देखने को मिलेंगे। Page Industries, Ashok Leyland, Emami, GM Breweries, Havells India, LTIMindtree, Sula Vineyards जैसी कंपनियों के शेयर 19 मई से 24 मई 2025 के बीच एक्स-डिविडेंड स्टेटस में ट्रेड करेंगे। यानी इन तारीखों के बाद खरीदे गए शेयरों पर डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा।

डिविडेंड देने वाली कंपनियों की पूरी लिस्ट

कंपनी का नाम एक्स-डेट डिविडेंड प्रकार डिविडेंड राशि (₹)
Odyssey Technologies Ltd
21 May 2025 फाइनल डिविडेंड 1
Page Industries Ltd
21 May 2025 अंतरिम डिविडेंड 200
Ashok Leyland Ltd 22 May 2025 अंतरिम डिविडेंड 4.25
Emami Ltd 22 May 2025 स्पेशल डिविडेंड 2
GM Breweries Ltd 22 May 2025 फाइनल डिविडेंड 7.5
Havells India Ltd 23 May 2025 फाइनल डिविडेंड 6
LTIMindtree Ltd 23 May 2025 फाइनल डिविडेंड 45
Keystone Realtors Ltd 23 May 2025 फाइनल डिविडेंड 1.5
Sula Vineyards Ltd 23 May 2025 फाइनल डिविडेंड 3.6
INTERISE TRUST 23 May 2025 इनकम डिस्ट्रीब्यूशन (InvIT)
IndiGrid Infrastructure Trust 20 May 2025 इनकम डिस्ट्रीब्यूशन (InvIT)

Aditya Birla Fashion डिमर्जर


Aditya Birla Fashion and Retail Ltd (ABFRL) के डिमर्जर की रिकॉर्ड डेट 22 मई 2025 तय की गई है। निवेशकों को इस डेट तक कंपनी के शेयर अपने डीमैट अकाउंट में रखने होंगे, तभी वे डिमर्जर में पात्र माने जाएंगे। कंपनी ने पहले ही डिमर्जर अनुपात और नई इकाई के गठन की रूपरेखा पेश की थी।

अन्य कॉर्पोरेट एक्शन वाली कंपनियां (19 से 23 मई 2025)

कंपनी का नाम कॉर्पोरेट एक्शन एक्स-डेट रिकॉर्ड डेट
IndiGrid Infrastructure Trust
इनकम डिस्ट्रीब्यूशन (InvIT) 20 May 2025 20 May 2025
Colab Platforms Ltd
स्टॉक स्प्लिट (₹2 से ₹1) 21 May 2025 21 May 2025
Zodiac-JRD-MKJ Ltd राइट इश्यू ऑफ इक्विटी शेयर 21 May 2025 21 May 2025
Aditya Birla Fashion and Retail Ltd स्पिन-ऑफ (Demerger) 22 May 2025 22 May 2025
Dhampur Sugar Mills Ltd बायबैक ऑफ शेयर्स 23 May 2025 23 May 2025
Himalaya Food International Ltd राइट इश्यू ऑफ इक्विटी शेयर 23 May 2025 23 May 2025
INTERISE TRUST इनकम डिस्ट्रीब्यूशन (InvIT) 23 May 2025 24 May 2025
Purple Finance Ltd राइट इश्यू ऑफ इक्विटी शेयर 23 May 2025 23 May 2025
SEPC Ltd राइट इश्यू ऑफ इक्विटी शेयर 23 May 2025 23 May 2025
Viksit Engineering Ltd रिजोल्यूशन प्लान - सस्पेंशन 23 May 2025 23 May 2025

यह भी पढ़ें : Stock Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार का कैसा रहेगा मिजाज, इन 10 फैक्टर से होगा तय

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।