Credit Cards

Year End: 3 'D' जिनकी वजह से सुर्खियों में रहा अनिल अग्रवाल की Vedanta का शेयर, इस साल 22% तक आया नीचे

डिमर्जर प्रक्रिया के हिस्से के रूप में अक्टूबर में एक बेस मेटल यूनिट को शुरू किया गया। Vedanta Limited के शेयर के लिए 14 विश्लेषकों में से 7 ने 'बाय' रेटिंग दी है। वहीं 4 ने 'होल्ड' और 3 ने 'सेल' रेटिंग दी है। वेदांता स्टॉक में घटते रिटर्न का यह लगातार दूसरा साल रहा।

अपडेटेड Dec 30, 2023 पर 9:25 PM
Story continues below Advertisement
2021 में Vedanta शेयर की कीमत दोगुनी हुई थी।

साल 2023 में खास सुर्खियों में रहे शेयरों में एक नाम अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) की वेदांता (Vedanta Limited) का भी रहा। मेटल और माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड का शेयर 2023 में 22 प्रतिशत नीचे आया है। लेकिन इसके सुर्खियों में रहने की वजह बने तीन D। ये तीन D हैं- पेरेंट कंपनी पर कर्ज यानि डेट, घटता डिविडेंड और संभावित डिमर्जर (Debt, dwindling dividends, demerger)। वेदांता स्टॉक में घटते रिटर्न का यह लगातार दूसरा साल रहा। इससे पहले साल 2021 में शेयर की कीमत दोगुनी हुई थी।

सबसे पहले बात करते हैं कर्ज यानि डेट की। वेदांता लिमिटेड की पेरेंट कंपनी वेदांता रिसोर्सेज को वित्त वर्ष 2025 में लगभग 2 अरब डॉलर के बॉन्ड्स का रिपेमेंट करना है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के अनुसार, इन बॉन्ड्स सहित, कंपनी को अगले वित्त वर्ष में 3.6 अरब डॉलर का लोन रिपेमेंट करना है। आगामी बॉन्ड मैच्योरिटीज के लिए वेदांता की पेरेंट कंपनी का हाई लेवरेज और फंडिंग गैप, वेदांता लिमिटेड के लिए एक महत्वपूर्ण समस्या है।

डिविडेंड भुगतान

हाल ही में वेदांता लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए ₹11 प्रति शेयर मूल्य के अपने दूसरे इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की है। यह पिछले तीन वर्षों में कंपनी द्वारा घोषित सबसे कम डिविडेंड है। अक्टूबर 2020 में घोषित डिविडेंड और हाल ही में घोषित डिविडेंड के बीच, कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड के तौर पर ₹162 का रिवॉर्ड दिया। वेदांता रिसोर्सेज, वेदांता लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक दोनों के डिविडेंड पर निर्भर है। हिंदुस्तान जिंक ने भी पिछले पांच वर्षों में अपना सबसे कम डिविडेंड पेआउट घोषित किया है।


Vodafone idea : इक्विटी निवेश की चर्चा पर 23% उछला स्टॉक, लेकिन कंपनी पर आई नई मुसीबत, क्या है मामला

डिमर्जर टेल्स

सितंबर के अंत में, वेदांता ग्रुप ने घोषणा की कि वह भारत में सूचीबद्ध इकाई को छह अलग-अलग इकाइयों में बांटेगा। ग्रुप का प्लान, एंटिटीज की मुख्य दक्षताओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए उन्हें बांटने की है। शेयरधारकों को वर्तमान में सूचीबद्ध वेदांता लिमिटेड के प्रत्येक शेयर के लिए, नई सूचीबद्ध एंटिटीज में से प्रत्येक का एक शेयर मिलेगा। मैनेजमेंट का कहना है कि डिमर्जर एंटिटीज के कॉर्पोरेट ढांचे को सरल बनाएगा, निवेशकों को अपनी पसंद की कमोडिटी में निवेश करने का विकल्प देगा और व्यक्तिगत इकाइयों को अपने रणनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए एक प्लेटफॉर्म भी प्रदान करेगा।

दिलचस्प बात यह है कि एक दशक पहले जब समूह ने कंपनियों का विलय कर एक एंटिटी बनाई थी, तब भी यही तर्क दिया गया था। डिमर्जर प्रक्रिया के हिस्से के रूप में अक्टूबर में एक बेस मेटल यूनिट को शुरू किया गया। वेदांता के शेयर के लिए 14 विश्लेषकों में से 7 ने 'बाय' रेटिंग दी है। वहीं 4 ने 'होल्ड' और 3 ने 'सेल' रेटिंग दी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।