Titan Q2 Result- टाटा ग्रुप की कंपनी Titan Company ने 04 नवंबर को अपने नतीजे घोषित कर दिए है । 30 सितंबर 2022 को समाप्त हुई वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 33 फीसदी की बढ़त के साथ 857 करोड़ रुपये पर रहा है। जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 641 करोड़ रुपये पर रहा था। यह एनालिस्टों के 713 करोड़ रुपये के अनुमान से काफी ज्यादा रहा।
सितंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर 21.8 फीसदी की बढ़त के साथ 8,730 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि पिछले वित्त की सितंबर तिमाही में 7,170 करोड़ रुपये पर रहा था। वहीं CNBC-TV18 के पोल में 8,450 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।
सितंबर तिमाही में टाइटन की एबिटडा सालाना आधार पर 954 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,234 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं CNBC-TV18 के पोल में 1,125 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।
साल -दर-साल आधार पर सितंबर तिमाही में टाइटन की एबिटडा मार्जिन 13.3 फीसदी से बढ़कर 14.1 फीसदी पर आ गई है। वहीं CNBC-TV18 के पोल में इसके 13.3 फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया था।
कंपनी ने बताया है कि फेस्टिव सीजन में कंपनी की रिटेल बिक्री में सालाना आधार पर 17-19 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर CK Venkataraman ने कहा है कि " अनिश्चित मैक्रो माहौल के बावजूद सितंबर के अंत से शुरु होकर अक्टूबर के अंत तक चलने वाला फेस्टिव सीजन कंपनी के लिए काफी अच्छा रहा है। इस अवधि में कंज्यूमर कॉन्फिडेंस में मजबूती देखने को मिली है। इस अवधि में कंपनी के रिटेल बिक्री में सालाना आधार पर 17-19 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। ज्वेलरी , वॉच और वेरियेबल और आईकेयर सभी सेगमेटों की बिक्री में सालाना आधार पर बढ़त देखने को मिली है।उन्होंने आगे कहा कि हम भारत और विदेशी बाजार के अपने ग्रोथ प्लान पर फोकस बनाए हुए है। उम्मीद है कि वर्तमान में बचे बाकी तिमाहियों में भी कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहेगा।