Get App

आज निफ्टी के लिए हो सकता है Make Or Break Day, इन 2 सेक्टर पर जरुर रखें नजर- अनुज सिंघल

बाजार में पिछले कुछ दिनों से 2-2 दिन के ट्रेंड चल रहे हैं। 2 दिन higher high और higher low बना फिर lower high और lower low बना। निफ्टी ने फिर higher high और higher low बनाया है। आज निफ्टी के लिए make or break day हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 8:42 AM
आज निफ्टी के लिए हो सकता है Make Or Break Day, इन 2 सेक्टर पर जरुर रखें नजर- अनुज सिंघल
सबसे बड़ा रजिस्टेंस 25,900-25,950 (पिछले दो दिनों का high) पर है जबकि 25,950 के ऊपर निकलने पर निफ्टी 26,050-26,100 तक भी चढ़ सकता है।

सीएनबीसी-आवाज, मैनेजिंग एडटिर, अनुज सिंघल 

बाजार में पिछले कुछ दिनों से 2-2 दिन के ट्रेंड चल रहे हैं। 2 दिन higher high और higher low बना फिर lower high और lower low बना। निफ्टी ने फिर higher high और higher low बनाया है। आज निफ्टी के लिए make or break day हो सकता है। या तो हम 25,700 के नीचे बंद हो जाएं या फिर हम 25,950 के ऊपर बंद हो जाएं। जिस तरफ भी मजबूत क्लोज मिला, वहां से 300-400 अंक का चाल संभव है। आज हमारे पास अच्छे ग्लोबल संकेतों का तड़का है, लेकिन हमारा खुद का ट्रेंड काफी खराब रहा है। ऐसे में गैपअप में बिकवाली का रिस्क हमेशा रहेगा। लेकिन अगर आज दिन के हाई पर बंद हुए तो शायद सेंटिमेंट सुधरे और सबसे जरूरी market breadth, यानी मिडकैप और स्मॉलकैप की चाल होगा।

बाजार: सैंटा पॉवेल का तोहफा

US फेड ने दरें 25 bps घटाकर 3.5%-3.75% की। US फेड ने तीसरी बार दरों में कटौती की।US फेड के 12 में से 9 सदस्य रेट कट के पक्ष में दो सदस्य Jeffery Schmid, Austan Goolsbee कटौती के पक्ष में नहीं थे। Jeffery Schmid कैनसास और Austan Goolsbee शिकागो के फेड हेड हैं। Stephan Miran ने 0.50% कटौती की मांग की। Stephan Miran फेड में ट्रंप के चुने हुए सदस्य हैं। फेड Dot Plot के मुकाबिक 2026 में 25 bps कटौती संभव है। 2027 में भी 25 bps कटौती संभव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें