Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि हमने पिछले 3 दिन से लाइन ली है: IT से बचें, फार्मा खरीदें। आज सिर्फ फार्मा ऐसा सेक्टर है जो बड़ा गैपअप देगा। लॉजिक के साथ IT और फार्मा का differential समझाया गया था। ट्रंप के फैसले से सबसे बड़ी मंदी खुद अमेरिका में आएगी। अगर ऐसा हुआ तो IT शेयरों के लिए काफी खराब होगा। फार्मा काफी अच्छी पोजीशन में है, कोई टैरिफ नहीं लगा। आज बड़े गैपअप के बाद भी फार्मा चलना चाहिए। बाकी के सेक्टर्स पर बहुत सोचकर चलना होगा।
अनुज सिंघल ने कहा कि आज आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। भारत पर सिर्फ टैरिफ का उतना असर नहीं है। देखा जाए तो भारत के मुकाबले बाकी देशों पर ज्यादा टैरिफ है, लेकिन ग्लोबल बाजारों की समस्या सिर्फ टैरिफ का नहीं है। दिक्कत ये है कि ये ग्लोबल मंदी को बढ़ावा देगा। मुझे हैरानी नहीं होगी अगर 6 महीनों में ये फैसला वापस हो जाए। कुछ समय में डोनाल्ड ट्रम्प को भी समझ आ जाएगा। खुद डोनाल्ड ट्रम्प के दोस्त इस फैसले से सबसे ज्यादा दुखी होंगे। अगले 1-2 महीनों में निवेशकों को शानदार मौके मिलेंगे।
अनुज सिंघल ने कहा कि कल हमने 23,200 पुट लेकर हेज करने को कहा था। उस पुट को आप अब आखिरी मिनटों तक लेकर रखें। 300 अंकों के गैपडाउन के बाद शॉर्ट नहीं बनता है। मुझे हैरानी नहीं होगी अगर बाजार में रिकवरी आ जाए। अगले कुछ महीने निवेशकों के लिए शानदार होंगे। सबसे ज्यादा पैसा मंदी में बनता है, बस तब पता नहीं होता। अगले कुछ महीनों में आपको अच्छे शेयर अच्छे प्राइस में मिलेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि डॉलर इंडेक्स वापस 103 पर आ चुका है। अगले कुछ दिनों में अब ये 100 के नीचे आ सकता है। यहां से कुछ दिनों के बाद FIIs का पैसा भारत आएगा। FIIs का पैसा अमेरिका से निकालकर इमर्जिंग मार्केट्स में जाएगा। वो इमर्जिंग देश जो आत्मनिर्भर हैं आउटपरफॉर्म करेंगे। भारत बड़ी इकोनॉमी में सबसे ज्यादा आत्मनिर्भर है। अगले 5-10 साल भारतीय बाजार में रिकॉर्ड बुल रन आ सकता है। यहां से नजरिया ट्रेडिंग का नहीं, वेल्थ क्रिएशन का रखिए। गिरेगा कितना?: 22,000 या 21,000?, चलिए worse case में 20,000?सोचिए अगर निफ्टी 50,000 गया तो कितनी वेल्थ बनेगी?
अनुज सिंघल ने कहा कि टैरिफ का असर बाजार में बस 2-3 दिन रहेगा। उसके बाद हमारा असली इम्तिहान शुरू होगा। हमारा Q4 का earnings सीजन होगा सबसे बड़ा ट्रिगर होगा। अगर नतीजों में सुधार दिखा तो होगा बड़ा पॉजिटिव है। लेकिन इस बार भी अगर नतीजे खराब रहे तो बड़ी पिटाई होगी। अगले कुछ दिन सिर्फ और सिर्फ relative strength वाले शेयरों के साथ रहें। फार्मा तो पहले से ही है, कुछ और भी ढूंढेंगे।
अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 23,050-23,140 (20 DEMA जोन) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 22,800-22,900 (चार्ट के मुताबिक) पर है। निफ्टी अगर 23,140 के पार निकला तो बड़ा पॉजिटिव होगा। अगर आप इस volatility को नहीं झेल सकते तो ट्रेड नहीं करें। अगर आप आज ट्रेड कर रहे हैं तो सिर्फ options के जरिए ही ट्रेड करें। गैपडाउन के बाद पहला रजिस्टेंस 23,150-23,200 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,300-23,350 पर है।
अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी बैंक यहां से आउटपरफॉर्म कर सकता है। निफ्टी बैंक में 50,000 तक की हर गिरावट खरीदारी का मौका है। जबतक 49,800 के ऊपर हैं, बैंक निफ्टी का ट्रेंड पॉजिटिव है, लेकिन day trading अगर करें तो संभलकर करें। बेहतर होगा ETF approach और थोड़ी लंबी सोच रखें। 3-6 महीनों का नजरिया रखें।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।