Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- ONGC पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि एक दिन में कच्चा तेल 3% से ज्यादा गिरा। ब्रेंट का भाव $63 के नीचे फिसला। 10 अप्रैल को ब्रेंट $66 के पार निकला था। अप्रैल में अब तक कच्चा तेल 15% गिर चुका है। इसकी वजह से आज इस ऑयल एंड गैस शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है

अपडेटेड Apr 11, 2025 पर 8:41 AM
Story continues below Advertisement
ACC पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर का भाव बुधवार को अपने बेस के पार निकला। पूरे सीमेंट सेक्टर में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है

Top 20 Stocks Today- अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर गहराने से क्रूड में 3 परसेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। ब्रेंट का भाव 63 डॉलर के करीब पहुंचा। उधर सोने में रिकॉर्ड रैली दिखी। COMEX GOLD 3230 डॉलर के पास पहुंचा। डॉलर की कमजोरी से भी कीमतों को सपोर्ट मिला। इसकी वजह से आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों, पेंट, सीमेंट सेक्टर स्टॉक में एक्शन दिख सकता है। इसके साथ ही गोल्ड लोन कंपनियों के शेयरों में आज एक्शन बढ़ सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ONGC और ACC सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) HDFC BANK (GREEN)

RBI ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की


2) ICICI BANK (GREEN)

RBI ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की

3) AXIS BANK (GREEN)

RBI ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की

4) DIXON TECHNOLOGIES (GREEN)

डॉनल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर 90 दिनों की रोक लगाई

5) ONGC (GREEN)

एक दिन में कच्चा तेल 3% से ज्यादा गिरा। ब्रेंट का भाव $63 के नीचे फिसला। 10 अप्रैल को ब्रेंट $66 के पार निकला था। अप्रैल में अब तक कच्चा तेल 15% गिर चुका है

6) HINDALCO (GREEN)

इंटरनेशनल मार्केट में कॉपर की कीमतों में तेजी आई। इंटरनेशनल मार्केट में भा $4.30/Lbs के पार निकले। एल्युमिनियन में भी 8 महीनों के निचले स्तरों से रिकवरी आई। कीमतों में 3 महीनों के निचले स्तरों से रिकवरी आई

7) DEEPAK NITRITE (GREEN)

सप्लाई चेन में बढ़ोतरी के लिए 3500 करोड़ रुपये का निवेश का ऐलान किया

8) GOKALDAS EXPORTS (GREEN)

आज इस शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है

9) AUROBINDO PHARMA (GREEN)

Denosumab BP16 दवा की क्लिनिकल स्टडी फेज-1 पूरा किया। सब्सिडियरी CuraTeQ Biologics ने फेज-1 पूरा किया। CuraTeQ Biologics अरबिंदो फार्मा की सब्सिडियरी है। Rankl से हड्डियों के नुकसान रोकने में दवा का इस्तेमाल होता है

10) SRF (GREEN)

कंपनी ने गुजरात में नई एग्रोकेमिकल यूनिट शुरू की। नई यूनिट 239 करोड़ रुपये के निवेश से शुरू हुई है

Stock Markets: आज 11 अप्रैल को दहाड़ेगा शेयर बाजार? इन 4 वजहों से सेंसेक्स 2000 अंक जा सकता है ऊपर

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. ACC (GREEN)

शेयर का भाव बुधवार को अपने बेस के पार निकला। पूरे सीमेंट सेक्टर में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है

2. AMBUJA CEMENTS (GREEN)

शेयर 200DEMA के ऊपर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

3. APOLLO HOSPITALS (GREEN)

बुधवार को शेयर में मजबूत फ्लैग ब्रेकआउट देखने को मिला

4. ASIAN PAINTS (GREEN)

कच्चे तेल का भाव एक दिन में 3% से ज्यादा गिरा। ब्रेंट का भाव $63 के नीचे फिसला। शेयर का भाव बुधवार को 100DEMA के पार निकला

5. CHAMBAL FERTILIZER (GREEN)

शेयर का भाव रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ। बुधवार को 20DEMA से शेयर में रिवर्सल देखने को मिला

6. GODREJ CP (GREEN)

शेयर बुधवार को सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ

7. HUDCO (GREEN)

शेयर 100DEMA के ऊपर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

8. ITC (GREEN)

शेयर 50DEMA के ऊपर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

9. TECH MAHINDRA (GREEN)

डॉनल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर 90 दिनों की रोक लगाई

10. INFOSYS (GREEN)

डॉनल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर 90 दिनों की रोक लगाई

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 11, 2025 8:30 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।