Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- CUPID पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी का Universal-Halwasiya ग्रुप के साथ करार हुआ। Cupid में Universal-Halwasiya ग्रुप 42% हिस्सा खरीदेगा। ग्रुप ओमप्रकाश गर्ग, वीणा गर्ग से मैनेजमेंट कंट्रोल लेगा। डील के बाद 26% हिस्से के लिए ओपन ऑफर लाया जायेगा
Top 20 Stocks Today- क्यूपिड के प्रोमोटर्स Universal-Halwasiya ग्रुप को करीब 42% हिस्सा बेचेंगे। कंपनी 325 रुपये के भाव पर 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर भी लायेगी। इसकी वजह से कंपनी के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए CUPID और ADANI ENTERPRISES सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
SJVN ने BBMB (Bhakra Beas Management Board) से पावर परचेज अग्रीमेंट किया। सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए पावर परचेज अग्रीमेंट किया। हिमाचल, पंजाब में 18 MW सोलर पावर प्लांट लगाएगी
2) ADANI ENTERPRISES (Green)
प्रोमोटर ने 21 अगस्त-7 सितंबर के बीच अतिरिक्त 2.06% हिस्सेदारी खरीदी। प्रोमोटर की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़कर 71.93% हुई
3) ADANI PORTS (Green)
प्रोमोटर ने 14 अगस्त-8 सितंबर के बीच अतिरिक्त 2.17% हिस्सेदारी खरीदी। प्रोमोटर की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़कर 65.23% हुई
4) PVRINOX (Green)
कर्नाटक के धारवाड़ में कंपनी ने 4 स्क्रीन का मल्टीप्लेक्स खोला
5) GODREJ PROPERTIES (Red)
अनुभव गुप्ता ने कंपनी से इस्तीफा दिया। उन्होंने CEO-Vikhroli & चीफ ESG के पद से इस्तीफा दिया
6) COFFEE DAY ENTERPRISES (Red)
IDBI ट्रस्टीशिप सर्विसेस ने NCLT में कंपनी के खिलाफ आवेदन किया
7) BALAJI AMINES (Red)
बालाजी स्पेशियलिटी ने SEBI में दी DRHP को वापस लिया। बालाजी स्पेशियलिटी कंपनी की सब्सिडियरी है
8) VRL LOGISTICS (Red)
प्रोमोटर आनंद विजय संकेश्वर ने 35 लाख शेयर बेचे
9) SHYAM METALICS AND ENERGY (Red)
प्रोमोटर कंपनी में 5.1% हिस्सेदारी बेच सकते हैं। अतिरिक्त 1.19% हिस्सा बेचने का भी विकल्प है। हिस्सा बिक्री के लिए फ्लोर प्राइस 414 रुपये/शेयर तय किया गया है
10) MCX (Red)
SEBI की NSE को कुछ कमोडिटी का फ्यूचर्स पर ऑप्शन लाने की मंजूरी मिली है। SEBI की NYMEX WTI क्रूड का फ्यूचर्स पर ऑप्शन लाने की मंजूरी मिली। SEBI की नैचुरल गैस का भी फ्यूचर्स पर ऑप्शन लाने की मंजूरी मिली
Universal-Halwasiya ग्रुप के साथ कंपनी का करार हुआ। Cupid में Universal-Halwasiya ग्रुप 42% हिस्सा खरीदेगा। ओमप्रकाश गर्ग, वीणा गर्ग से ग्रुप मैनेजमेंट कंट्रोल लेगा। डील के बाद 26% हिस्से के लिए ओपन ऑफर आएगा। ओपन ऑफर के लिए फ्लोर प्राइस 325/शेयर तय किया। मौजूदा भाव से 17.5% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस है
2-CAPTAIN PIPES (Green)
क्षमता विस्तार पर कंपनी के बोर्ड की बैठक 18 सितंबर को होगी। गुजरात के अहमदाबाद में कंपनी की ग्रीनफील्ड विस्तार की योजना है
3-FEDERAL MOGUL (Green)
कंपनी के लिए पॉजिटिव खबर सामने आई है। लिहाजा काउंटर में तेजी रह सकती है
4-ELECTRONICS MART (Green)
'बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स' के नाम से मल्टी ब्रांड स्टोर खोला। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में मल्टी ब्रांड स्टोर खोला
5-STRIDES PHARMA (Green)
कंपनी की Sevelamer Carbonate दवा को USFDA से मंजूरी मिली। किडनी के मरीजों के इलाज में दवा का इस्तेमाल होता है
6- JSW ENERGY (Green)
TPG, ब्रुकफील्ड, टोक्यो इलेक्ट्रिक कंपनी हिस्सा खरीद सकते हैं
7-ETHOS (Green)
कंपनी के स्टॉक में आज मोमेंटम नजर आ सकता है
8-HCL TECH (Green)
मैक्वायरी ने इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1,520 रुपये प्रति शेयर तय किया है
9-APOLLO HOSPITAL (Green)
यूबीएस ने अपोलो हॉस्पिटल्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 6,050 रुपये/शेयर तय किया है
10-TATA STEEL (Red)
इनवेस्टेक ने टाटा स्टील पर रिड्यूस रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 82 रुपये/शेयर तय किया है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)