Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- AUROBINDO PHARMA पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर Q1 में आय 6,850 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,567 करोड़ रुपये रही। मुनाफा 569 करोड़ रुपये से बढ़कर 918 करोड़ रुपये रहा। EBITDA 1,150 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,620 करोड़ रुपये रहा। वहीं EBITDA मार्जिन 16.8% से बढ़कर 21.4% रही
Top 20 Stocks Today- इंटरनेशनल मार्केट्स में स्टील के दाम 8 सालों के निचले स्तरों पर पहुंच गये हैं। हेज फंड्स की बिकवाली के कारण भी शेयर में गिरावट की आशंका नजर आ रही है। टाटा स्टील और सेल की कंपनियों पर बाजार की नजर रहेगी। इसकी वजह से आज इन कंपनियों से शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए AUROBINDO PHARMA और INFO EDGE सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
अमारा राजा एडवांस्ड सेल टेक्नोलॉजीज ने पियाजियो व्हीकल्स के साथ करार किया। कंपनी EVs के लिए लिथियम बैटरी, चार्जर्स की सप्लाई करेगी। अमारा राजा एडवांस सेल टेक्नोलॉजीज ये कंपनी की सब्सिडियरी है। इटली की पियाजियो ग्रुप की भारतीय सब्सिडियरी पियाजियो व्हीकल्स है।
2) AUROBINDO PHARMA (Green)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 569 करोड़ रुपये से बढ़कर 918 करोड़ रुपये रहा। आय 6,850 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,567 करोड़ रुपये रही। EBITDA 1,150 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,620 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 16.8% से बढ़कर 21.4% रही
3) METROPOLIS HEALTHCARE (Green)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 28.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 37.9 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 277 करोड़ रुपये से बढ़कर 313 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 63 करोड़ रुपये से बढ़कर 78 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 22.7% से बढ़कर 25% रही
4) HONASA CONSUMER (Green)
कंपनी का Q1 में मुनाफा 24.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 40.2 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 464.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 554 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 29.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 46.1 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 6.3% से बढ़कर 8.3% रही
5) STOVE KRAFT (Green)
सालाना आधार पर Q1 में आय 298 करोड़ रुपये से बढ़कर 314 करोड़ रुपये रही। Q1 में कंपनी का मुनाफा 8 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA 23 करोड़ रुपये से बढ़कर 30 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कंपनी का मार्जिन 8% से बढ़कर 10% रहा
6) PNC INFRATECH (Green)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 181 करोड़ रुपये से बढ़कर 576 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 2,091.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,167 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 437 करोड़ रुपये से बढ़कर 968 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 20.9% से बढ़कर 44.7% रही
7) MASTEK (RED)
9 अगस्त को हीरल चंद्रना ने CEO के पद से इस्तीफा दिया
8) BHARAT DYNAMICS (RED)
सालाना आधार पर Q1 में आय 298 करोड़ से गिरकर 191 करोड़ रुपये रही। Q1 में मुनाफा 42 करोड़ रुपये से गिरकर 7 करोड़ रही
9) CESC (RED)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 368 करोड़ रुपये से बढ़कर 388 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 4,310 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,863 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 724 करोड़ रुपये से घटकर 371 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 16.8% से घटकर 7.6% रही
10) SUN TV NETWORK (RED)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 592 करोड़ रुपये से घटकर 559.8 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 1,349.2 करोड़ रुपये से घटकर 1,312.4 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 797.5 करोड़ रुपये से घटकर 718.9 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 59.1% घटकर 54.8% रही
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 70 करोड़ रुपये से बढ़कर 137 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 1,414 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,855 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 201 करोड़ रुपये से बढ़कर 305 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA मार्जिन 14.2% से बढ़कर 16.4% रही
2-VINATI ORGANICS (Green)
Q1 में आय 438 करोड़ रुपये से बढ़कर 524 करोड़ रुपये रही। Q1 में मुनाफा 69 करोड़ रुपये से बढ़कर 84 करोड़ रुपये रहा
3- SUPRIYA LIFE (Green)
कंपनी की Q1 में आय 132 करोड़ रुपये से बढ़कर 161 करोड़ रुपये हो गई है। Q1 में कंपनी का मुनाफा 29 करोड़ रुपये से बढ़कर 45 करोड़ रुपये हो गया
4- EXCEL INDUSTRIES (Green)
कंपनी की Q1 में आय 214 करोड़ रुपये से बढ़कर 265 करोड़ रुपये हो गई। Q1 में मुनाफा 6 करोड़ रुपये से बढ़कर 32 करोड़ रुपये हो गया
5- JYOTI CNC (Green)
Q1 में आय 208 करोड़ रुपये से बढ़कर 361 करोड़ रुपये रही। Q1 में 13 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 51 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ
6-EMS (Green)
Q1 में आय 138 करोड़ रुपये से बढ़कर 206 करोड़ रुपये रही। Q1 में मुनाफा 23 करोड़ रुपये से बढ़कर 37 करोड़ रुपये रहा
7-SIEMENS (Red)
Kotak Instl Eq ने सीमेंस पर बिकवाली की राय दी। इसके शेयर का लक्ष्य 4,600 रुपये प्रति शेयर तय किया है
8-INFO EDGE (Green)
नोमुरा ने इंफो एज पर खरीदारी की राय दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 8280 रुपये तय किया है
9-TATA STEEL (Red)
इंटरनेशनल मार्केट्स में स्टील के दाम 8 सालों के निचले स्तरों पर पहुंच हैं। हेज फंड्स की बिकवाली के कारण भी शेयर में गिरावट की आशंका है
10-SAIL (Red)
इंटरनेशनल मार्केट्स में स्टील के दाम 8 सालों के निचले स्तरों पर पहुंचे
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)