Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- HUL पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि आइसक्रिम कारोबार के डीमर्जर को बैठक में मंजूरी मिली है। 12 अगस्त को होने वाली बैठक को NCLT की मंजूरी मिली है। डीमर्जर से क्वालिटी वॉल्स बिजनेस अलग होगा। डीमर्जर से शेयरहोल्डर्स को 1 पर 1 शेयर मिलेगा

अपडेटेड Jun 12, 2025 पर 8:54 AM
Story continues below Advertisement
Bikaji Foods पर दूसर एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि खाने के कच्चे तेल के इंपोर्ट पर बेसिक कस्टम ड्यूटी घटी। सरकार ने बेसिक कस्टम ड्यूटी 20% से घटाकर 10% की

Top 20 Stocks Today- अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव से क्रूड में 4% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। इसका भाव 70 डॉलर तक चढ़कर दो महीने की ऊंचाई पर पहुंचा। वहीं अमेरिका में रिटेल महंगाई आंकड़ों के बाद कॉमेक्स पर सोना भी करीब डेढ़ परसेंट चढ़ा। इसकी वजह से आज ऑयल एंड गैस, पेंट, और गोल्ड लोन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HUL और Bikaji Foods सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) ONGC (GREEN)

क्रूड 2 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा। ब्रेंट का भाव 70 डॉलर के पार निकला


2) HOEC (GREEN)

क्रूड 2 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा। ब्रेंट का भाव 70 डॉलर के पार निकला

3) ZYDUS LIFESCIENCES (GREEN)

कंपनी के अंकलेश्वर API यूनिट USFDA से EIR मिला। प्लांट की जांच 10-14 मार्च के बीच हुई थी। यूनिट को EIR के साथ NAI का स्टेटस मिला

4) ANGEL ONE (RED)

केतन शाह ने चीफ सेल्स एंड रेवेन्यू ऑफिसर के पद से इस्तीफा दिया। होल टाइम डायेरेक्टर के पद से भी इस्तीफा दिया। इनका इस्तीफा 18 जुलाई से लागू होगा

5) BRITANNIA (GREEN)

खाने के कच्चे तेल के इंपोर्ट पर बेसिक कस्टम ड्यूटी घटी। सरकार ने बेसिक कस्टम ड्यूटी 20% से घटाकर 10% की

6) NESTLE INDIA (GREEN)

खाने के कच्चे तेल के इंपोर्ट पर बेसिक कस्टम ड्यूटी घटी। सरकार ने बेसिक कस्टम ड्यूटी 20% से घटाकर 10% की

7) SEPC (GREEN)

कंपनी को कुल 650 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

8) TT LTD (GREEN)

हाल ही में एक्सचेंज से राइट्स इश्यू के लिए मंजूरी मिली। 3 सालों के बाद कंपनी ने डिविडेंड देने का ऐलान किया। दूसरी तिमाही में हावड़ा गारमेंटिंग यूनिट शुरु होगी

9) HAL (GREEN)

सूत्रों के मुताबिक रूस से भारत सुखोई 57 लड़ाकू विमान खरीद सकता है। केंद्र सरकार रूस के प्रस्ताव पर विचार कर रही है

10) STERLITE TECHNOLOGIES (GREEN)

कंपनी को BSNL से 2631 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

Stock Market Live Update: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, फ्लैट हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

यतिन मोता की टीम

1) HUL (GREEN)

आइसक्रिम कारोबार के डीमर्जर को बैठक में मंजूरी मिली है। 12 अगस्त को होने वाली बैठक को NCLT की मंजूरी मिली है। डीमर्जर से क्वालिटी वॉल्स बिजनेस अलग होगा। डीमर्जर से शेयरहोल्डर्स को 1 पर 1 शेयर मिलेगा

2) GAIL (GREEN)

फिच ने 'BBB-' लॉन्ग टर्म रेटिंग दी और इसका आउटलुक स्टेबल किया

3) Bikaji Foods (GREEN)

खाने के कच्चे तेल के इंपोर्ट पर बेसिक कस्टम ड्यूटी घटी। सरकार ने बेसिक कस्टम ड्यूटी 20% से घटाकर 10% की

4) CANARA BANK (GREEN)

सभी टेन्योर के MCLR में 0.2% की कटौती की। ये कटौती गुरुवार से लागू होगी

5) HINDUSTAN COPPER  (GREEN)

कंपनी की अगले 5-6 साल में 2,000 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर की योजना है। FY31 तक माइन क्षमता 4 MTPA से बढ़ाकर 12.20 MTPA करने की योजना है

6) CE INFO SYSTEM (RED)

कंपनी System में आज बड़ी ब्लॉक डील संभव है। CNBC TV18 के हवाले से खबर मिली है। ब्लॉक डील में Phonepe 5% हिस्सा बेच सकती है। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 1750 रुपये/शेयर तय किया गया है। मौजूदा भाव से 10.4% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस है। ब्लॉक डील का साइज 476 रुपये करोड़ संभव है

7) JUBILANT FOOD (RED)

इस कंपनी में प्रमोटर हिस्सा बेच सकते हैं

8) JUBILANT PHARMOVA (RED)

इस कंपनी में प्रमोटर हिस्सा बेच सकते हैं

9) JUBILANT INGERVIA (RED)

इस कंपनी में प्रमोटर हिस्सा बेच सकते हैं

10) MCX (RED)

इस स्टॉक में कमजोरी देखने को मिल सकती है

अपडेट जारी-----

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।