Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- PATANJALI FOODS पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि खाने के तेल में भारी इंपोर्ट से दबाव देखने को मिला। भारी इंपोर्ट से रेवेन्यू, मार्जिन पर दबाव रहा। फूड और FMCG में तिमाही आधार पर डबल डिजिट ग्रोथ देखी गई। सोया प्रोडक्ट में किसी एक तिमाही में सबसे ज्यादा बिक्री नजर आई
Top 20 Stocks Today- सप्लाई की दिक्कते कम होने के बाद क्रूड में नरमी देखने को मिल रही है। क्रूड का भाव 2% से ज्यादा गिरकर 86 डॉलर के नीचे आ गया। वहीं सोने में लगातार चौथे दिन तेजी नजर आई। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए PATANJALI FOODS और INDUSIND BANK सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
IT सर्विसेज एट्रिशन रेट 17.8% से घटकर 14.9% रहे। सालाना आधार पर CC रेवेन्यू ग्रोथ 2.8% रही। कंपनी ने 17,000 करोड़ रुपये तक के बायबैक का एलान किया
2) AUROBINDO PHARMA (Green)
अरबिंदो फार्मा ने Merck Sharp & Dohme से करार किया। कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस के लिए करार हुआ। कंपनी की सब्सिडियरी CuraTeQ के जरिये करार हुआ
3) ASTER DM (Green)
सूत्रों के मुताबिक कंपनी को खरीदने के लिए कई PE फर्म्स होड़ में शामिल हैं। BPEA EQT, ONTARIO टीचर्स पेंशन प्लान में शामिल हैं। भारतीय कारोबार समेत कंपनी के सभी एसेट के सौदे पर चर्चा हुई है
4) PATANJALI FOODS (Red)
खाने के तेल में भारी इंपोर्ट से दबाव देखने को मिला। भारी इंपोर्ट से रेवेन्यू, मार्जिन पर दबाव रहा। खाने के तेल में सेल्स वॉल्यूम सिंगल डिजिट में रही। फूड और FMCG में तिमाही आधार पर डबल डिजिट ग्रोथ दिखी। सोया प्रोडक्ट में किसी एक तिमाही में सबसे ज्यादा बिक्री नजर आई
5) MEDPLUS HEALTH (Green)
बोर्ड ने NCD, वारंट के जरिये 1200 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी
6) ROUTE MOBILE (Green)
सब्सिडियरी ने बांग्लादेश की Robi Axiata के साथ करार किया। RCS (रिच कम्युनिकेशन सर्विस) बिजनेस मैसेजिंग के लिए करार हुआ
7) YATRA ONLINE (Red)
इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज (एशिया) PTE ने 10.81 लाख शेयर बेचे
8) MOIL (Green)
क्वांट गिल्ट फंड ने 11 लाख शेयर 226.8 रुपये के भाव पर खरीदे
9) PRICOL (Green)
Heilongjiang Tianyouwei इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ करार हुआ। ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम के एडवांस टेक्नोलॉजी के लिए करार हुआ
10) RVNL (Green)
नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई। 28.73 करोड़ रुपये के रेलवे प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई
इंडसइंड बैंक में SBI MF 9.99% तक हिस्सा ले सकेगा। RBI ने SBI MF को हिस्सा खरीदने की मंजूरी दी। 10 अक्टूबर 2024 तक सौदा पूरा करने की सलाह दी है
2- EMS (Green)
जयपुर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन से 270.8 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला
3- SHILPA MEDICARE (Green)
भारत में ओरल म्यूकोसाइटिस इलाज की दवा ORAAL लॉन्च की। भारत में नवंबर 2033 तक ORAAL का कंपोजिशन पेटेंट हुआ है
4- PCBL (Green)
भारतीय पेटेंट ऑफिस से 2 नए पेटेंट को मंजूरी मिली
5-INFOSYS (Red)
TCS के कमजोर Q2 नतीजों के कारण शेयर में दबाव की आशंका है
6- HCL TECH (Red)
TCS के कमजोर Q2 नतीजों के कारण शेयर में दबाव की आशंका है
7- CAMS (Green)
सिंतबर में म्यूचुअल फंड की मंथली SIP में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। म्यूचुअल फंड में मंथली SIP 16000 करोड़ रुपये के पार निकली
8- DELTA CORP (Red)
Q2 में मुनाफा 2% बढ़कर 69 करोड़ रुपये रहा जबकि आय 0.2% बढ़कर 271 करोड़ रुपये रही। वहीं Q2: EBITDA 0.1% गिरकर 100 करोड़ रुपये रहा
9- Kfin Tech (Green)
जेफरीज ने स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। लिहाजा शेयर में मोमेंटम नजर आ सकता है
10- TVS Motors (Green)
यूबीएस ने शेयर पर खरीदारी की रेटिंग दी है। लिहाजा शेयर में मोमेंटम नजर आ सकता है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)