Credit Cards

बोनस शेयर बांट रहीं ये 3 मल्टीबैगर स्मॉलकैप कंपनियां, 13 अक्टूबर है एक्स-डेट, क्या आपके पास है?

Multibagger Shares: इस शुक्रवार कम से कम 3 मल्टीबैगर स्मॉलकैप कंपनियों के शेयर एक्स-बोनस ट्रेड के तौर पर कारोबार करने वाले हैं। इन तीनों शेयरों ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 100% से अधिक का रिटर्न दिया है। इन कंपनियों के बोनस शेयर इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 13 अक्टूबर तय की गई है।

अपडेटेड Oct 11, 2023 पर 11:29 PM
Story continues below Advertisement
MRP एग्रो ने 2:1 के अनुपात में बोनस इश्यू जारी करने का फैसला किया है

Multibagger Shares: इस शुक्रवार कम से कम 3 मल्टीबैगर स्मॉलकैप कंपनियों के शेयर एक्स-बोनस ट्रेड के तौर पर कारोबार करने वाले हैं। इन तीनों शेयरों ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 100% से अधिक का रिटर्न दिया है। इन कंपनियों के बोनस शेयर इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 13 अक्टूबर तय की गई है। बोनस इश्यू का लाभ उसी शेयरधारक को मिलता है, जिसने एक्स-डेट से कंपनी के शेयर में निवेश किया हो। एक्स-डेट के बाद उस कॉरपोरेट एक्शन का लाभ हट जाता है। आइए जानते हैं शुक्रवार को एक्स-बोनस होने वाले इन तीनों शेयरों के बारे में-

1. एडवांस लाइफस्टाइल (Advance Lifestyle)

एडवांस लाइफस्टाइल ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया था। इसका मतलब है कि प्रत्येक शेयरधारक को उसके पास मौजूद हर शेयर पर एक शेयर अतिरिक्त दिया जाएगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 13 अक्टूबर तय की गई है। इस बीच एडवांस लाइफस्टाइल का शेयर बुधवार को 121.30 रुपये की अपनी ऊपरी सर्किट को छूकर बंद है। पिछले एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को 266.47% का धांसू मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस साल की शुरुआत से अब तक इसमें 157 पर्सेंट का उछाल आ चुका है।

2. एमआरपी एग्रो (MRP Agro)


MRP एग्रो ने 2:1 के अनुपात में बोनस इश्यू जारी करने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि कंपनी प्रत्येक शेयरधारक को उसके पास मौजूद हर एक शेयर पर 2 शेयर मुफ्त में देगी। इसके लिए रिकॉर्ड की तारीख 13 अक्टूबर तय की गई है। एमआरपी एग्रो के शेयर पिछले एक साल में 162.30% बढ़े हैं और इस साल अब तक 68% चढ़ चुके हैं। बुधवार को बीएसई पर कंपनी का शेयर 2.47 पर्सेंट की गिरावट के साथ 138.10 रुपये के भाव पर बंद हुए।

य़ह भी पढ़ें- TCS Share Buy Back: TCS के निवशकों को बंपर मुनाफा, 15% प्रीमियम पर शेयर बायबैक करेगी कंपनी

3. आरएमसी स्विचगियर्स (RMC Switchgears)

आरएमसी स्विचगियर्स के बोर्ड ने 1:2 के अनुपात में बोनस इश्यू जारी करने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि प्रत्येक योग्य शेयरधारक को उसके पास मौजूद हर 2 शेयर पर एक शेयर अतिरिक्त दिया जाएगा। कंपनी ने योग्य शेयरधारकों की पहचान के उद्देश्य से रिकॉर्ड तारीख 13 अक्टूबर तय की है। बुधवार को बीएसई पर आरएमसी स्विचगियर्स का शेयर 2.11 पर्सेंट चढ़कर 775 रुपये पर बंद हुआ। इस साल की शुरुआत से शेयर 198% चढ़ गया है और पिछले एक साल में 400% का रिटर्न दिया है।

Bonus Share क्या होता है?

किसी कंपनी के द्वारा अपने मौजूदा शेयरधारकों को दिया जाने वाले मुफ्त शेयर, बोनस शेयर कहलाता है। आम तौर पर कोई कंपनी डिविडेंड न दे पाने की स्थिति में अपने शेयर धारकों को इंसेंटिव के तौर पर बोनस शेयर जारी करती है। इसको अतिरिक्त शेयर भी कहा जा सकता है। इस बोनस शेयर के रेशियो का निर्धारण कंपनी का बोर्ड करता है।

बोनस शेयर के तहत 3 तारीखें काफी अहम होती हैं। ये हैं रिकॉर्ड डेट, एक्स डेट और इश्यू डेट। रिकॉर्ड डेट वह डेट होती है जिसके आधार पर किसको बोनस शेयर जारी किया जाएगा, इसका फैसला किया जाता है। इसका मतलब यह है कि जिनके पास रिकॉर्ड डेट को कंपनी के शेयर होते हैं उनको ही बोनस शेयर जारी किया जाता है। वहीं एक्स बोनस डेट उस तिथि को कहते है जो आम तौर पर रिकॉर्ड डेट के एक दिन पहले होती है। बोनस शेयर पाने की पात्रता हासिल करने के लिए किसी निवेशक के पास एक्स-डेट से पहले कंपनी के स्टॉक की होल्डिंग होनी चाहिए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।