Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- Godrej Industries पर एक एक्सपर्ट ने green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार 106 करोड़ रुपये से बढ़कर 188 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंसोलिडेटेड आय 3,590 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,825 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA मार्जिन 7.8% से बढ़कर 12.4% रही

अपडेटेड Feb 13, 2025 पर 8:47 AM
Story continues below Advertisement
Ashok Leyland पर दूसरे एक्सपर्ट ने green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर मजबूत नतीजों के बाद सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ

Top 20 Stocks Today- आज निफ्टी में शामिल हिंडाल्को के नतीजे आएंगे। कंपनी का प्रॉफिट 50% बढ़ सकता है। मार्जिन में भी सुधार संभव है। इसके साथ ही UBL और मणप्पुरम समेत वायदा की 5 कंपनियों के रिजल्ट्स पर भी बाजार की नजर रहेगी। नतीजों के कारण इन सभी स्टॉक्स में हलचल रह सकती है। इसकी वजह से आज इन सेक्टर्स की कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Godrej Industries और Ashok Leyland सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) VODAFONE IDEA (RED)

सूत्रों के मुताबिक दूरसंचार विभाग ने कंपनी से बैंक गारंटी मांगी। DoT ने 6090 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी मांगी। 10 मार्च के पहले देनी होगी बैंक गारंटी। ये बैंक गारंटी 1 साल के लिए होगी। सूत्रों के मुताबिक 5493 करोड़ रुपये कैश देने का विकल्प भी है। 2015 के बाद लिए गए स्पेक्ट्रम के लिए बैंक गारंटी देनी है


2) KOTAK MAHINDRA BANK (GREEN)

RBI ने क्रेडिट कार्ड को लेकर लगी सभी रोक हटाई। बैंक अब नए क्रेडिट कार्ड जारी कर सकेगा। ऑइनलाइन, मोबाइल बैंक से भी नए ग्राहक जोड़ पाएगा। अप्रैल 2024 में RBI ने नए कार्ड जारी करने पर रोक लगाई थी

3) ICICI BANK (GREEN)

ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट के लिस्टिंग की समीक्षा जारी है। बैंक बोला JV पार्टनर प्रूडेंशियल PLC समीक्षा कर रहा है। ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट में बैंक का बड़ा हिस्सा होगा

4) CROMPTON GREAVES CONSUMER (GREEN)

सालाना आधार पर Q3 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 86 करोड़ रुपये से बढ़कर 110 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंसोलिडेटेड आय 1,693 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,769 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 149.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 188 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 8.9% से बढ़कर 10.6% रही

5) GODREJ INDUSTRIES (GREEN)

सालाना आधार Q3: कंसोलिडेटेड मुनाफा 106 करोड़ रुपये से बढ़कर 188 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंसोलिडेटेड आय 3,590 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,825 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 280 करोड़ रुपये से बढ़कर 597 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 7.8% से बढ़कर 12.4% रही

6) RCF (GREEN)

सालाना आधार Q3 में मुनाफा 11.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 80.2 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 4,903.5 करोड़ रुपये से घटकर 4,518.4 करोड़ रुपये रही

7) FINEOTEX CHEMICAL (GREEN)

Q3 में आय 126 करोड़ रुपये रही जबकि मुनाफा 28 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA 106 करोड़ रुपये रहा। मार्जिन 25.6% रही

8) PN GADGIL (GREEN)

सालाना आधार Q3 में आय 1,972 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,436 करोड़ रुपये रही। Q3 में मुनाफा 58 करोड़ रुपये से बढ़कर 86 करोड़ रुपये रहा

9) ENDURANCE TECHNOLOGIES (GREEN)

सालाना आधार Q3 में आय 2,561 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,859 करोड़ रुपये रही। Q3 में मुनाफा 152 करोड़ रुपये से बढ़कर 184 करोड़ रुपये रहा

10) PTC INDIA (GREEN)

सालाना आधार Q3 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 112 करोड़ रुपये से बढ़कर 176 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंसोलिडेटेड आय 3,428 करोड़ रुपये से घटकर 3,421 करोड़ रुपये रही

Trade setup for today : चार्ट फॉर्मेशन से जल्द ही तेजी लौटने के मिल रहे संकेत, 23200-23300 पर तत्काल रेजिस्टेंस

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. ASHOK LEYLAND (GREEN)

शेयर मजबूत नतीजों के बाद सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ

2. BERGER PAINT (GREEN)

अच्छे तिमाही नतीजों के मद्देनजर शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

3. BHARTI AIRTEL (GREEN)

शेयर अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा ऊंचाई पर बंद हुआ

4. CHOLA INVESTMENT (GREEN)

एनबीएफसी के साथ सबसे अच्छा सेटअप दिख रहा है, मूविंग एवरेज के क्लस्टर से पुलबैक देखा गया

5. DLF (RED)

इसमें एक मल्टीमोंट स्लोपिंग डाउनवर्ड चैनल टूट गया। शेयर में 700 पर मजबूत कॉल राइटिंग दिख रही है

6. GLENMARK (GREEN)

200 डेमा से नीचे फिसलने से प्रमुख फार्मा शेयरों शॉर्ट ऐड हुआ है

7. HDFC BANK (GREEN)

इसमें आज तेजी देखने को मिल सकती है

8. Indian Hotels (RED)

इसने 100DEMA को ब्रेक किया है और इनवर्टेड फ्लैग को ब्रीच किया है लिहाजा इसमें दबाव दिख सकता है

9. SHREE CEMENT (GREEN)

इस स्टॉक में आज मजबूती नजर आ सकती है

10. SBI CARDS (GREEN)

इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Feb 13, 2025 8:32 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।