Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- NTPC पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट का ट्रायल पूरा हुआ। थर्मल पावर प्रोजेक्ट यूनिट-1 की क्षमता 800 MW हुई। वहीं CRISIL पर भी इन्होंने Green सिग्नल देकर कहा कि CRISIL ESG रेटिंग्स एंड एनालिटिक्स के नाम से कंपनी बनाएगी

अपडेटेड Sep 13, 2023 पर 9:57 AM
Story continues below Advertisement
BERGER PAINTS पर दूसरे एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि क्रूड 10 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा। ब्रेंट का भाव 92 डॉलर के पार निकला
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- OPEC के अगले साल भी जोरदार डिमांड के अनुमान से क्रूड का भाव 10 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा। क्रूड का भाव 92 डॉलर के पार निकला। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए NTPC, CRISIL और BERGER PAINTS सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1) INFOSYS (Green)

    यूरोप की कंपनी STARK ग्रुप से ऑर्डर मिला। कंपनी के AI-first सेट Topaz सर्विस के लिए ऑर्डर मिला


    2) NTPC (Green)

    तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट का ट्रायल पूरा हुआ। थर्मल पावर प्रोजेक्ट यूनिट-1 की क्षमता 800 MW हुई

    3) CRISIL (Green)

    CRISIL ESG रेटिंग्स एंड एनालिटिक्स के नाम से कंपनी बनाएगी। सब्सिडियरी CRISIL रेटिंग्स नई कंपनी बनाएगी

    4) KEC INTERNATIONAL (Green)

    कंपनी को 1012 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

    5) JAY BHARAT MARUTI (Green)

    16 सितंबर को कंपनी की AGM होगी। फंड जुटाने के प्रस्तावों पर AGM में चर्चा होगी

    6) L&T FINANCE HOLDINGS (Green)

    एक्सिस MF, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने निवेश किया। DSP ब्लैकरॉक MF, BNP परिबास ने भी कंपनी में निवेश किया। SBI लाइफ इंश्योरेंस की स्क्वायर मास्टर फंड ने भी निवेश किया। लक्ष्मी कैपिटल इन्वेस्टमेंट ने भी कंपनी में निवेश किया

    7) RAM RATAN WIRES (Green)

    आज से वायर और केबल बनाने वाली कंपनी RR केबल का IPO खुलेगा। IPO के जरिए RR केबल की 1964 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। RR केबल में कंपनी की 1.23% हिस्सेदारी है। कंपनी अपना हिस्सा बेचेगी

    8) FINOLEX CABLES (Green)

    आज से वायर और केबल बनाने वाली कंपनी RR केबल का IPO खुलेगा। IPO के जरिए RR केबल की 1964 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है

    9) ONGC (Green)

    10 महीनों की ऊंचाई पर क्रूड का भाव पहुंचा। ब्रेंट $92 के पार निकला

    10) OIL INDIA (Green)

    10 महीनों की ऊंचाई पर क्रूड का भाव पहुंचा। ब्रेंट $92 के पार निकला

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1- TATA POWER (Green)

    कंपनी ने SIDBI के साथ करार किया

    2-UPL (Green)

    इंपोर्टेड फर्टिलाइजर का भाव बढ़कर $400/टन पर पहुंचा

    3-RCF (Green)

    इंपोर्टेड फर्टिलाइजर का भाव बढ़कर $400/टन पर पहुंचा

    4-ASIAN PAINTS (Red)

    10 महीनों की ऊंचाई पर क्रूड पहुंचा, ब्रेंट $92 के पार निकला

    5-BERGER PAINTS (Red)

    10 महीनों की ऊंचाई पर क्रूड पहुंचा, ब्रेंट $92 के पार निकला

    6-APAR IND (Green)

    आज से वायर और केबल बनाने वाली कंपनी RR केबल का IPO खुलेगा। IPO के जरिए RR केबल की 1964 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है

    7-ORACLE (Red)

    आज IT कंपनियों में गिरावट देखने को मिल सकती है

    8-HAPPIEST MIND (Red)

    आज IT कंपनियों में गिरावट देखने को मिल सकती है

    9-AB FASHION (Green)

    आज इस स्टॉक में मोमेंटम दिख सकता है

    10- SAPPHIRE FOODS (GREEN)

    गोल्डमैन सैक्स ने स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।