Top 20 Stocks Today: इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today: जुबिलेंट फूड के Q1 नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे। प्रॉफिट में 30 परसेंट तो रेवेन्यू में 18 परसेंट का उछाल आया। मार्जिन फ्लैट रहे, लेकिन यूनाइटेड स्पिरिट्स के नतीजे कमजोर रहा। मुनाफा 14 परसेंट गिरा है। मार्जिन में भी 3 परसेंट की कमी आई। हालांकि आय में 8 परसेंट की बढ़ोतरी दर्ज हुई

अपडेटेड Aug 14, 2025 पर 10:21 AM
Story continues below Advertisement
नए खातों में 5 गुना मिनिमम बैंलेंस पर ICICI बैंक का यू-टर्न पर है। शहरों में 50000 के बजाए 15 हजार मिनिमम बैलेंस रखना होगा।

Top 20 Stocks Today: जुबिलेंट फूड के Q1 नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे। प्रॉफिट में 30 परसेंट तो रेवेन्यू में 18 परसेंट का उछाल आया। मार्जिन फ्लैट रहे, लेकिन यूनाइटेड स्पिरिट्स के नतीजे कमजोर रहा। मुनाफा 14 परसेंट गिरा है। मार्जिन में भी 3 परसेंट की कमी आई। हालांकि आय में 8 परसेंट की बढ़ोतरी दर्ज हुई। नए खातों में 5 गुना मिनिमम बैंलेंस पर ICICI बैंक का यू-टर्न पर है। शहरों में 50000 के बजाए 15 हजार मिनिमम बैलेंस रखना होगा। गांवों के लिए 2500 सीमा तय की है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Nuvama wealth और Anupam rasayan सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष चतुर्वेदी की टीम

Nuvama wealth (Green)

मुनाफा 236 करोड़ रुपये से बढ़कर 426 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय `47 करोड़ रुपये से बढ़कर 221 करोड़ रुपये पर रही।


Mstc (Green)

मुनाफा 39 करोड़ रुपये से बढ़कर 42 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 69 करोड़ रुपये से बढ़कर 77 करोड़ रुपये पर रही।

Seamec (Green)

EBITDA 73 करोड़ रुपये से बढ़कर 97 करोड़ रुपये पर रहा जबकि मुनाफा 50 करोड़ रुपये से बढ़कर 76 करोड़ रुपये पर आया।

Anupam rasayan (Green)

मुनाफा 12 करोड़ रुपये से बढ़कर 48 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 254 करोड़ रुपये से बढ़कर 486 करोड़ रुपये पर रही।

RVNL (Green)

कंपनी को सदर्न रेलवे से `91 करोड़ का ऑर्डर मिला। कंपनी 484 स्टेशनों पर वीडियो सर्विलांस का काम करेगी

Samhi hotels (Green)

मुनाफा 4 करोड़ रुपये से बढ़कर 19 करोड़ रुपये पर रहा जबकि Q1 में मार्जिन बिना बदलाव 33% पर कायम है

Midhani(Green)

मुनाफा 5 करोड़ रुपये से बढ़कर 13 करोड़ रुपये पर रहा जबकि Q1 में मार्जिन 14% से बढ़कर 20% पर पहुंचा।

Devyani Intl (red)

मैक्वेरी की खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 215 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

DIVIS Labs (Green)

क्रिटिकल ड्रग पर एक्जिक्यूटिव ऑर्डर पास किया। ट्रंप ने एक्जिक्यूटिव ऑर्डर साइन किए। जरूरी दवा सप्लाई पर्याप्त बनाए रखने पर ऑर्डर मिला। 6 महीने का API सप्लाई स्टॉक बनाए रखना जरूरी है।

Granules(Green)

क्रिटिकल ड्रग पर एक्जिक्यूटिव ऑर्डर पास किया। ट्रंप ने एक्जिक्यूटिव ऑर्डर साइन किए। जरूरी दवा सप्लाई पर्याप्त बनाए रखने पर ऑर्डर मिला। 6 महीने का API सप्लाई स्टॉक बनाए रखना जरूरी है।

आशीष वर्मा की पसंद

INFOSYS(Green)

कंपनी ने वर्सेंट ग्रुप में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी।

WIPRO (Green)

Agentic AI Solutions लॉन्च करने के लिए गूगल के साथ करार किया है।

ICICI BANK (Green)

ICICI BANK ने मिनिमम बैलेंस का नियम बदला है। नए खातों के लिए मिनिमम बैलेंस की सीमा घटाई। मिनिमम बैलेंस की सीमा घटाकर 15,000 की है। मेट्रो, शहरों में मिनिमम बैलेंस `15,000 किया।

M&M (Green)

कंपनी महिंद्रा BE 6 का नया वर्जन आज लॉन्च करेगी ।

ZYDUS LIFESCIENCES (Green)

USFDA ने अहमदाबाद प्लांट की जांच की, कोई आपत्ति नहीं मिली।

PFIZER (Green)

मुनाफा 151 करोड़ रुपये से बढ़कर 192 करोड़ रुपये पर आया। वहीं आय 563 करोड़ रुपये से बढ़कर 604 करोड़ रुपये पर रही।

VISHAL MEGA MART (Green)

मुनाफा 150 करोड़ रुपये से बढ़कर 206 करोड़ रुपये पर रहा। आय `2,596.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,140.3 करोड़ रुपये पर रही।

ENDURANCE TECHNOLOGIES (Green)

मुनाफा 204 करोड़ रुपये से बढ़कर 226 करोड़ रुपये पर रहा। आय `2825करोड़ रुपये से बढ़कर 3,319 करोड़ रुपये पर रही।

INDOTECH TRANSFORMERS(Green)

मुनाफा 6 करोड़ रुपये से बढ़कर 19 करोड़ रुपये पर रहा। आय 82 करोड़ रुपये से बढ़कर 164 करोड़ रुपये पर रही।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Sujata Yadav

Sujata Yadav

First Published: Aug 14, 2025 10:21 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।