Top 20 Stocks Today- आज ग्लेनमार्क और संवर्धन मदरसन के नतीजे आएंगे। ग्लेनमार्क को 348 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 371 करोड़ रुपये का मुनाफा होने की संभावना है। वहीं रेवेन्यू में भी 37% की तेजी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही वायदा की चार कंपनियों के नतीजे भी आज घोषित किये जायेंगे। नतीजों के कारण इन सभी स्टॉक्स में हलचल रह सकती है। इसकी वजह से आज इन सेक्टर्स की कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए GNFC और United Breweries सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
1) UNITED BREWERIES (RED)
सालाना आधार पर Q3 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 85 करोड़ रुपये से घटकर 38 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंसोलिडेटेड आय 1,823 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,998 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 145.7 करोड़ रुपये से घटकर 141.2 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 8% से घटकर 7.1% रही
सालाना आधार पर Q3 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 202 करोड़ रुपये से घटकर 98 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंसोलिडेटेड आय 2,009 करोड़ रुपये से घटकर 1,903 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 304.6 करोड़ रुपये से घटकर 168.5 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 15.2% से घटकर 8.9% रही
3) ANUPAM RASAYAN (GREEN)
कंपनी की तीसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं लिहाजा स्टॉक में तेजी नजर आ सकती है
सालाना आधार पर Q3 में आय 20289 करोड़ रुपये से बढ़कर 23776 करोड़ रुपये रही। Q3 में मुनाफा 838 करोड़ रुपये से बढ़कर 1463 करोड़ रुपये रहा
सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 135 करोड़ रुपये से बढ़कर 139 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 537 करोड़ रुपये से बढ़कर 625 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 368.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 462.9 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 67.8% से बढ़कर 69% रही। कंपनी ने 1.5 रुपये/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है
6) GODFREY PHILLIPS (GREEN)
सालाना आधार पर Q3 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 212 करोड़ रुपये से बढ़कर 316 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंसोलिडेटेड आय 1,250 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,591 करोड़ रुपये रही
7) AUROBINDO PHARMA (GREEN)
EU में Zefylti दवा के मार्केटिंग की मंजूरी मिली
RBI ने आर सुब्रमण्यकुमार को दोबारा MD & CEO बनाने की मंजूरी दी
9) ULTRATECH CEMENT (GREEN)
कंपनी ने करूर, तमिलनाडु प्लांट की क्षमता 0.6 MTPA बढ़ाई
कंपनी XEV 9e, BE 6 की बुकिंग आज सुबह 9 बजे से शुरू करेगी
स्टॉक में स्ट्रॉन्ग ब्रेकआउट दिखा है। इसमें अगला सप्लाई जोन 1891/1900 के लेवल पर नजर आ रहा है
शेयर 50DEMA के पार निकला। शेयर में अगला सप्लाई प्वाइंट 590 रुपये के लेवल पर हो सकता है
शेयर का भाव 195 रुपये के नीचे फिसला। शेयर में और गिरावट की आशंका है
ब्रेंट का भाव $76 के नीचे कायम है। एवरेज 4300-4340 रुपये के बीच कायम है
कल शेयर ने 50DEMA को टेस्ट किया। शेयर 1480 रुपये के लेवल के पार निकला तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है
शेयर सितंबर 2023 के बाद सबसे ऊंचाई पर बंद हुआ। शेयर में अगला सप्लाई जोन 881-890 रुपये पर हो सकता है
कल शेयर में 20DEMA से रिवर्सल देखने को मिला
शेयर जनवरी 2024 के बाद सबसे निचले स्तरों पर बंद हुआ
आईटी में इसका संभवतः सबसे स्ट्रॉन्गेस्ट स्ट्रक्चर है। लेकिन इसको 1690 रुपये के लेवल के ऊपर टिकना होगा
10. Indusind Bank (GREEN)
शेयर को 50/20DEMA पर सपोर्ट मिला। इसमें 10 DEMA भी पार हो गया लिहाजा 1076-80 की ओर जाता हुआ दिख सकता है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)