Get App

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- Bharti Airtel पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि तिमाही आधार पर Q4 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 14781 करोड़ रुपये से घटकर 11022 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कंसोलिडेटेड आय 46,878 करोड़ रुपये से बढ़कर 47,876 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 29,057 करोड़ रुपये से घटकर 27,404 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 14, 2025 पर 9:10 AM
Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Tata Technologies पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया। उनका कहना है कि शेयर MSCI में शामिल हुआ लिहाजा आज शेयर में तेजी की उम्मीद है। MSCI में बदलाव 30 मई की क्लोजिंग से लागू है

Top 20 Stocks Today- MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में बदलाव का ऐलान किया गया। कोरोमंडल और नायिका की इंडेक्स में एंट्री होगी। वहीं सिप्ला, इंडस टावर, अल्ट्राटेक, ग्रासिम और वोडाफोन का वेटेज बढ़ेगा। इसके साथ ही HDFC बैंक, ICICI बैंक और इंफोसिस के वेटेज में हल्की कमी होगी। इसके एडजेस्टमेंट 30 मई को होंगे। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Care Ratings और Tata Technologies सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) BHARTI AIRTEL (GREEN)

तिमाही आधार पर Q4 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 14781 करोड़ रुपये से घटकर 11022 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कंसोलिडेटेड आय 46,878 करोड़ रुपये से बढ़कर 47,876 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 29,057 करोड़ रुपये से घटकर 27,404 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 62% से घटकर 57.2% रही। सालाना आधार पर Q4 में ARPU 209 रुपये से बढ़कर 245 रुपये रहा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें