Get App

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- SHOPPERS STOP पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 36.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 52.2 करोड़ रुपये रहा। तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड आय 1,237.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,379.5 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA मार्जिन 17.6% से बढ़कर 17.8% रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 15, 2025 पर 9:06 AM
Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
SBI CARDS पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों को ऊपर बंद हुआ। शेयर ने 730-700 रुपये के ऊपर मजबूत बेस बनाया है

Top 20 Stocks Today- आज निफ्टी में शामिल HDFC LIFE के नतीजे आयेंगे। इसके annual premium equivalent में 11% से ज्यादा की बढ़त संभव है। VNB मार्जिन में दो परसेंट की बढ़त मुमकिन है। हालांकि मार्जिन पर दबाव संभव है। इसके साथ ही LTTS और ऑरेकल फाइनेंस के नतीजों का भी बाजार को इंतजार रहेगा।इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए SHOPPERS STOP और SBI CARDS सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) ABFRL (GREEN)

बोर्ड आज बैठक में फंड जुटाने के प्रस्ताव पर चर्चा करेगा। इक्विटी/वारंट/QIP समेत दूसरे तरीकों से फंड जुटाने का प्रस्ताव दिया गया है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें