Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- GLENMARK PHARMA पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q1 में मुनाफा सालाना आधार पर 37.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 340.2 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 3,036 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,244.2 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 437.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 588.3 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Aug 16, 2024 पर 8:23 AM
Story continues below Advertisement
MAX INDIA पर दूसरे एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q1 में घाटा सालाना आधार पर 12 करोड़ रुपये से बढ़कर 27 करोड़ रुपये हुआ रहा
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- आज नॉन रिटेल के लिए Hindustan Zinc का ऑफर फॉर सेल खुलेगा। प्रोमोटर कंपनी वेदांता इसमें 3.17% तक अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है। इस OFS का फ्लोर प्राइस 486 रुपए प्रति शेयर है। इसकी वजह से आज इन दोनों कंपनियों के साथ ही अन्य मेटल कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए GLENMARK PHARMA और MAX INDIA सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1) HINDUSTAN ZINC (RED)

    आज से 19 अगस्त तक OFS खुला रहेगा। आज नॉन-रिटेल के लिए OFS खुलेगा। OFS में प्रोमोटर वेदांता 3.17% हिस्सा बेचेगी। बेस साइज 1.22%, ओवरसब्सक्रिप्शन ऑप्शन 1.95% रहा। OFS का फ्लोर प्राइस 486 रुपये/शेयर रहा


    2) VEDANTA (GREEN)

    OFS के जरिए कंपनी हिंदुस्तान जिंक में 3.17% हिस्सेदारी बेचेगी। आज से 19 अगस्त तक हिंदुस्तान जिंका का OFS खुला रहेगा। कंपनी को हिस्सा बिक्री से 7650 करोड़ मिलने की उम्मीद है।

    3) PNB (RED)

    कर्नाटक सरकार ने SBI और बैंक के साथ बैंकिंग करार खत्म किया। सभी सरकारी विभागों को SBI, बैंक में खाते बंद करने का आदेश मिला। सरकारी फंड के गलत इस्तेमाल और गैरकानूनी ट्रांजैक्शन का आरोप लगा है

    4) GLENMARK PHARMA (GREEN)

    सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 37.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 340.2 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 3,036 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,244.2 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 437.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 588.3 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 14.4% से बढ़कर 18.1% रही

    5) KNR CONSTRUCTION (GREEN)

    सालाना आधार पर Q1 में आय 981 करोड़ रुपये से बढ़कर 985 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 215.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 278.5 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 22% से बढ़कर 28.3% रही। Q1 में मुनाफा 127.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 177.7 करोड़ रुपये रहा

    6) POWER MECH PROJECTS (GREEN)

    पावर मैक को Coastal Energen से 114.30 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

    7) BOROSIL (GREEN)

    सालाना आधार पर Q1 में आय 176.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 216.8 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 19.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 29 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 11.2% से बढ़कर 13.4% रही। Q1 में मुनाफा 5 करोड़ रुपये से बढ़कर 9.3 करोड़ रुपये रहा

    8) SUPRAJIT ENGINEERING (GREEN)

    सालाना आधार पर Q1 में आय 679.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 734.9 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 71.3 करोड़ रुपये से बढकर 86.3 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 10.5% से बढकर 11.7% रही। Q1 में मुनाफा 33.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 38.1 करोड़ रुपये रहा

    9) HINDUJA GLOBAL (RED)

    सालाना आधार पर Q1 में आय 1,133.5 करोड़ रुपये से घटकर 1,091.9 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 76.8 करोड़ रुपये से घटकर 16.7 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 6.8% से घटकर 1.5% रही। Q1 में मुनाफा 14.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 165.6 करोड़ रुपये रहा

    10) MADRAS FERILIZERS (GREEN)

    सालाना आधार पर Q1 में कंपनी घाटे से मुनाफे आई। Q1 में आय 528.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 655.2 करोड़ रुपये रही। Q1 में 34.4 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 40.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ

    Nifty Strategy for Today: निफ्टी में 24351-24289 से 24069-23971 की रेंज पर करें फोकस, मिलेगा मोटा मुनाफा

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1- POLYPLEX CORP (Green)

    सालाना आधार पर Q1 में कंपनी घाटे से मुनाफे में आई। कंपनी को Q1 में 10.3 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 97.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। Q1 में आय 1,560.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,685.6 करोड़ रुपये रही

    2- SPICEJET (Red)

    सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 197.6 करोड़ रुपये से घटकर 158.2 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 2,003.6 करोड़ रुपये से घटकर 1,708 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 616 करोड़ रुपये से बढ़कर 650 करोड़ रुपये रहा। Q1 में QIP के जरिए 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी मिली

    3- PITTI ENGINEERING (Green)

    सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 14 करोड़ रुपये से बढ़कर 20.50 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 290 करोड़ रुपये से बढ़कर 383 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 42.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 56.4 करोड़ रुपये रहा

    4- MAX INDIA (Red)

    सालाना आधार पर Q1 में घाटा 12 करोड़ रुपये से बढ़कर 27 करोड़ रुपये हुआ रहा। Q1 में आय 41 करोड़ रुपये से गिरकर 26 करोड़ रुपये रही

    5-ENTERO HEALTH (Green)

    Q1 में आय 897 करोड़ रुपये से बढ़कर 1097 करोड़ रुपये रही। Q1 में मुनाफा 6 करोड़ रुपये से बढ़कर 20 करोड़ रुपये रहा

    6- PARAS DEFENCE (Green)

    कंपनी को L&T से करीब 305 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

    7- CEIGALL INDIA (Green)

    कंपनी को 898 करोड़ रुपये के भुवनेश्वर मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए LoA मिला

    8) OLA ELECTRIC (GREEN)

    HSBC ने स्टॉक पर BUY कॉल दी है। लिहाजा इसमें मोमेंटम नजर आ सकता है

    9) M&M (GREEN)

    NOMURA ने स्टॉक पर BUY कॉल दी है। लिहाजा इसमें मोमेंटम नजर आ सकता है

    10) GLENMARK LIFE (GREEN)

    इस स्टॉक में आज तेजी देखने को मिल सकती है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।