Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- Tata Steel पर एक एक्सपर्ट ने green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Port Talbot के इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस प्लान को मंजूरी मिली। Neath Port Talbot काउंसिल ने मंजूरी दी। Port Talbot ने 1.25 बिलियन पाउंड का निवेश होगा। UK सरकार 500 Mn पाउंड की सहायता देगी। Port Talbot प्रोजेक्ट से 5000 नौकरियां बचेंगी

अपडेटेड Feb 19, 2025 पर 8:42 AM
Story continues below Advertisement
Beger Paints पर दूसरे एक्सपर्ट ने green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कल शेयर ने 100DEMA को टेस्ट किया। शेयर में 495 का लेवल नया थ्रेशहोल्ड प्वाइंट हो सकता है

Top 20 Stocks Today- अरबिंदो फार्मा और पीरामल फार्मा को झटका लगा है। आंध्र प्रदेश में अरबिंदो फार्मा की सब्सिडियरी को USFDA से 5 आपत्तियां मिली हैं। वहीं पीरामल फार्मा की महाराष्ट्र की तुर्भे यूनिट में भी 6 खामियां मिली। इसकी वजह से आज इन दोनों कंपनियों के शेयर में और इस सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Tata Steel और Beger Paints सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) BHARTI AIRTEL (GREEN)

कल कंपनी में 8485 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील हुई। 1660 रुपये/शेयर के भाव पर ICIL ने हिस्सेदारी बेची। FIIs ने 5500 करोड़ रुपये, DIIs ने 3000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। 10 एंटिटी ने भारती एयरटेल में हिस्सा खरीदा है


2) MAHINDRA LIFESPACE DEVELOPERS (GREEN)

कंपनी ने लिविंगस्टोन इंफ्रा के साथ करार किया। मुंबई में महालक्ष्मी में एक रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का ऐलान किया। रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का GDV 1650 करोड़ है

3) CONTAINER CORPORATION (GREEN)

कंपनी को Braithwaite & Co से 690 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया

4) TATA STEEL (GREEN)

Port Talbot के इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस प्लान को मंजूरी मिली। Neath Port Talbot काउंसिल ने मंजूरी दी। Port Talbot ने 1.25 बिलियन पाउंड का निवेश होगा। UK सरकार 500 Mn पाउंड की सहायता देगी। Port Talbot प्रोजेक्ट से 5000 नौकरियां बचेंगी। नए आर्क फर्नेस से 90% CO2 इमीशन कम होगा

5) VEDANTA (GREEN)

वेदांता के डीमर्जर प्रस्ताव को 83% लेंडर्स की मंजूरी मिली। डीमर्जर के लिए 75% लेंडर्स के मंजूरी की जरूरत थी। कल लेंडर्स और शेयरहोल्डर्स की अहम बैठक हुई थी। सितंबर में कारोबार को 5 हिस्से में बांटने का ऐलान किया था

6) AUROBINDO PHARMA (RED)

USFDA को अनकापल्ली प्लांट में 5 आपत्तियां मिली हैं। 10-18 फरवरी के बीच USFDA ने जांच की थी

7) PIRAMAL PHARMA (RED)

USFDA को Turbhe प्लांट में 6 आपत्तियां मिली। 11 फरवरी से 17 फरवरी के बीच यूनिट की जांच हुई थी

8) REC (GREEN)

कंपनी की सब्सिडियरी ने SPV प्रोजेक्ट को कंपनी को हैंड ओवर किया

9) POWER GRID (GREEN)

कंपनी ने भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय से इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट के लिए बोली जीती है

10) icici bank (RED)

कंपनी की एडीआर नीचे आया लिहाजा आज शेयर में दबाव दिख सकता है

Nifty Strategy for Today: 22,786 के नीचे फिसले तो 22,697-22,729 तक की गिरावट संभव

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. BERGER PAINTS (GREEN)

कल शेयर ने 100DEMA को टेस्ट किया। शेयर में 495 का लेवल नया थ्रेशहोल्ड प्वाइंट हो सकता है

2. CIPLA (GREEN)

शेयर कल 200DEMA के पार निकला शेयर में तेजी की उम्मीद है

3. HCL TECH (GREEN)

शेयर ने 200DEMA पर बेस बनाया। शेयर में 1730 रुपये का लेवल अगला थ्रेशहोल्ड प्वाइंट हो सकता है

4. HDFC BANK (GREEN)

शेयर 1720 रुपये के ऊपर टिका तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है

5. JSPL (GREEN)

शेयर 20DEMA के पार निकलाष शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

6. JUBILANT FOOD

शेयर कल 20DEMA के पार निकला। शेयर 700 रुपये के पार निकला तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है

7. KOTAK BANK

10DEMA पर शेयर का बेस कायम है इसमें तेजी की उम्मीद है

8. SBI CARDS

शेयर ने मजबूत क्लोजिंग दी है जिससे बुलिश फ्लैग नजर आ रहा है

9. TECH MAHINDRA

शेयर फॉलिंग चैनल के पार निकला। शेयर यदि 1700 रुपये के ऊपर टिका तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है

10. SUN PHARMA

शेयर 200DMEA के नीचे फिसला लिहाजा शेयर में गिरावट की आशंका है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 19, 2025 8:33 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।