Get App

Top 20 Stocks Today: इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stock Today:रुस-यूक्रेन टेंशन बढ़ने से क्रूड में मामूली तेजी आई। इधर सोने-चांदी की चमक बरकरार है। अमेरिका में दरें घटने की उम्मीद में सोना 4 महीने की ऊंचाई पर तो चांदी इंटरनेशनल मार्केट में 14 साल के हाई पर पहुंचा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 10:44 AM
Top 20 Stocks Today: इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
कंपनी का बोर्ड आज फंड जुटाने के प्रस्ताव पर चर्चा करेगा। सरकार ने टेक्सटाइल्स के लिए PLI स्कीम की आवेदन अवधि बढ़ाई।

Top 20 Stock Today:रुस-यूक्रेन टेंशन बढ़ने से क्रूड में मामूली तेजी आई। इधर सोने-चांदी की चमक बरकरार है। अमेरिका में दरें घटने की उम्मीद में सोना 4 महीने की ऊंचाई पर तो चांदी इंटरनेशनल मार्केट में 14 साल के हाई पर पहुंचा। अगस्त में हीरो मोटो ने उम्मीद से कहीं ज्यादा बाइक्स बेची। कंपनी की सेल्स 8% बढ़कर 5 लाख 31 हजार यूनिट पहुंची। एक्सपोर्ट्स में 72% का उछाल दिखा।

आशीष चतुर्वेदी की टीम

HERO MOTO (GREEN)

अगस्त में कुल बिक्री 8% बढ़कर 5.54 Lk यूनिट पर रहा। घरेलू बिक्री 4.92 Lk यूनिट से 5.5% बढ़कर 5.19 Lk यूनिट पर रहा। मोटरसाइकिल बिक्री 5% बढ़कर 5.02 Lk यूनिट

पर रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें