Top 20 Stock Today:रुस-यूक्रेन टेंशन बढ़ने से क्रूड में मामूली तेजी आई। इधर सोने-चांदी की चमक बरकरार है। अमेरिका में दरें घटने की उम्मीद में सोना 4 महीने की ऊंचाई पर तो चांदी इंटरनेशनल मार्केट में 14 साल के हाई पर पहुंचा। अगस्त में हीरो मोटो ने उम्मीद से कहीं ज्यादा बाइक्स बेची। कंपनी की सेल्स 8% बढ़कर 5 लाख 31 हजार यूनिट पहुंची। एक्सपोर्ट्स में 72% का उछाल दिखा।