Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- Interglobe Aviation पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। GMR एयरपोर्ट्स ने जुलाई के आंकड़े जारी किए। GMR के मुताबिक यात्रियों की पिछले साल से संख्या इस जुलाई में 30% तक बढ़ गई। उड़ानों की संख्या पिछले साल से इस जुलाई में 17% तक बढ़ गई

अपडेटेड Aug 21, 2023 पर 10:28 AM
Story continues below Advertisement
KEC INTERNATIONAL पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी को कुल 1,007 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- टाइटन ने Carat Lane में फाउंडर की बाकी बची करीब 27% हिस्सेदारी भी खरीद ली है। ये सौदा 4621 करोड़ रुपये में हुआ। अब कंपनी में टाइटन की हिस्सेदारी 98% से ज्यादा हुई। इसकी वजह से आज इस शेयर में एक्शन दिख सकता है। यहांत तक टाटा ग्रुप से जुड़े शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए COAL INDIA और CHENNAI PETRO सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    सुमित मेहरोत्रा की टीम

    1) Bajaj Finance (red)

    जियो फाइनेंशियल सर्विसेस की लिस्टिंग आज होगी


    2) Paytm (Red)

    जियो फाइनेंशियल सर्विसेस की लिस्टिंग आज होगी

    3) Interglobe Aviation (Green)

    GMR एयरपोर्ट्स ने जुलाई के आंकड़े जारी किए। GMR के मुताबिक जुलाई में यात्रियों की पिछले साल से संख्या 30% बढ़ी। जुलाई में उड़ानों की संख्या पिछले साल से 17% बढ़ी

    4) Apar Industries (Green)

    शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंचा। आज भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है

    5) Titan (Green)

    कंपनी ने कैरेटलेन में 27% हिस्सेदारी 4621 करोड़ रुपये में खरीदी

    6) UPL (Green)

    गिरावट के बाद आज शेयर संभल सकता है

    7) AB Fashion (Green)

    गिरावट के बाद आज शेयर में तेजी की उम्मीद

    8) Deep Industries (Green)

    इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है

    9) TCS (Green)

    गिरावट के बाद आज शेयर में खरीदारी लौट सकती है

    10) CG Power(Green)

    स्टॉक ने मोमेंटम रिगेन किया है। प्रोमोटर्स के बीच सेटमेंट हुआ है

    Adani Group News: ₹2000 करोड़ में मुंबई को मिलेगा दो ट्रांसमिशन लाइन, अदाणी इलेक्ट्रिसिटी का ये है बड़ा प्लान

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1-TATA STEEL (Green)

    PBOC में 1 साल की दरों में बदलाव किया है। 1 साल की दर 3.55% से घटकर 3.45% हुई। 5 साल की लोन दरे 4.2% पर कायम है

    2-JSPL (Green)

    PBOC में 1 साल की दरों में बदलाव किया है। 1 साल की दर 3.55% से घटकर 3.45% हुई। 5 साल की लोन दरे 4.2% पर कायम है

    3-JSW STEEL (Green)

    PBOC में 1 साल की दरों में बदलाव किया है। 1 साल की दर 3.55% से घटकर 3.45% हुई। 5 साल की लोन दरे 4.2% पर कायम है

    4-KEC INTERNATIONAL (Green)

    कंपनी को कुल 1,007 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले

    5-GMR AIRPORTS (Green)

    पिछले साल की तुलना में जुलाई में यात्रियों की संख्या 30% बढ़ी। पिछले साल की तुलना में जुलाई में उड़ानों की संख्या 17% बढ़ी

    6- CREDITACCESS GRAMEEN (Green)

    बोर्ड ने NCDs के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी

    7-GUJARAT GAS (Green)

    इंडस्ट्रियल गैस के दाम 6% से ज्यादा बढ़ाए गये हैं। गैस का दाम 38.43 रुपये/scm से बढ़कर 40.83 रुपये/scm हुआ

    8-IGL (Green)

    इंडस्ट्रियल गैस के दाम 6% से ज्यादा बढ़ाए गये हैं। गैस का दाम 38.43 रुपये/scm से बढ़कर 40.83 रुपये/scm हुआ

    9- PNB HOUSING (Green)

    कंपनी ने 784 करोड़ रुपये का डेवलपर NPA रिकवर किया

    10-M&M (Red)

    कंपनी ने XUV700 के 1,08,306 यूनिट रिकॉल किये। कंपनी ने XUV400 के 3,560 यूनिट रिकॉल किये। जून 2021 से जून 2023 के बीच बनी गाड़ियों की जांच होगी

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।