Credit Cards

Adani Group News: ₹2000 करोड़ में मुंबई को मिलेगा दो ट्रांसमिशन लाइन, अदाणी इलेक्ट्रिसिटी का ये है बड़ा प्लान

Adnai Group News: अदाणी ग्रुप की अदाणी इलेक्ट्रिसिटी (Adani Electricity) मुंबई में अपनी स्थिति और मजबूत कर रही है। इसके लिए यह शहर में दो नई ट्रांसमिशन लाइनों में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर रही है। यह अदाणी ग्रुप के उस प्लान का हिस्सा है जिसके तहत इसने वर्ष 2027 तक शहर की जरूरतों का करीब 60 फीसदी रिन्यूएबल सोर्स से हासिल करने का लक्ष्य रखा है

अपडेटेड Aug 21, 2023 पर 9:11 AM
Story continues below Advertisement
Adani Electricity के दो प्रोजेक्ट पर 2000 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा जिसमें से 1700 करोड़ रुपये कर्ज के जरिए जुटाए जाएंगे। (File Photo- Pixabay)

Adnai Group News: अदाणी ग्रुप की अदाणी इलेक्ट्रिसिटी (Adani Electricity) मुंबई में अपनी स्थिति और मजबूत कर रही है। इसके लिए यह शहर में दो नई ट्रांसमिशन लाइनों में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर रही है। यह अदाणी ग्रुप के उस प्लान का हिस्सा है जिसके तहत इसने वर्ष 2027 तक शहर की जरूरतों का करीब 60 फीसदी रिन्यूएबल सोर्स से हासिल करने का लक्ष्य रखा है। मुंबई के लिए दो ट्रांसमिशन लाइन में भारी-भरकम निवेश की जानकारी कंपनी की सीनियर अधिकारी ने दी। इन दो नई ट्रांसमिशन लाइनों में ठाणे-आरे कॉलोनी लाइन और मुंबई के उत्तर-पूर्वी हिस्से के खारघर (नवी मुंबई) में विक्रोली लाइन शामिल है जो 84 सर्किट किमी (सर्किट किमी-ckm) लंबा है।

कब तक पूरा होगा दोनों लाइनों पर काम

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कंपनी के सीनियर अधिकारी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर अक्टूबर से काम शुरू हो जाएगा। विक्रोली लाइन का काम 2025 तक पूरा हो जाएगा। हालांकि यह लाइन 2027 में जब काम करना शुरू कर देगी तो दूसरी लाइन यानी ठाणे वाली लाइन का काम शुरू किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत मुंबई शहर का पहला 400 केवी का सबस्टेशन भी बनाया जाएगा जिससे ट्रांसमिशन कैपेसिटी 1500 मेगावॉट बढ़ जाएगी। विक्रोली में 400 केवी सबस्टेशन समेत खारघर-विक्रोली प्रोजेक्ट में 34 किमी की 400 केवी और 220 केवी ट्रांसमिशन लाइनें बनाई जाएगी। कंपनी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 तक मुंबई शहर में बिजली की मांग 5 हजार मेगावॉट तक पहुंच जाएगी। अभी यह 4000 मेगावॉट है।

पावर प्रोजेक्ट के लिए Adani Energy को जल्द मिलेगा लोन, कंपनी ने किया फाइनेंशियल क्लोजर का ऐलान


पैसों का हो चुका है इंतजाम

इन दोनों ट्रांसमिशन लाइन पर काम के लिए पैसों का इंतजाम लगभग हो चुका है। कंपनी का कहना है कि इस प्रोजेक्ट पर 2000 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा जिसमें से 1700 करोड़ रुपये कर्ज के जरिए जुटाए जाएंगे। अदाणी इलेक्ट्रिसिटी की पैरेंट कंपनी अदाणी ट्रांसमिशन इसके लिए इंटरनेशनल लेंडर्स से 1700 करोड़ रुपये का कर्ज जुटा रही है। इस कर्ज के लिए जरूरी कागजी काम पिछले हफ्ते पूरा हो चुका है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।