Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- TCS पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि US Court of Appeals के खिलाफ US सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी की याचिका खारिज की। अब TCS 14 करोड़ डॉलर के जुर्माने का भुगतान करेगी। Q3 फाइनेंशियल स्टेटमेंट में 12.5 करोड़ डॉलर का प्रोविजन करेगी

अपडेटेड Nov 22, 2023 पर 9:29 AM
Story continues below Advertisement
JK PAPER पर दूसरे एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी को IT डिपार्टमेंट से 65.56 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस मिला
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक के डिटेल्स आने के बाद पीली धातु यानी कि सोने में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। COMEX पर सोने का भाव 1% से ज्यादा चढ़कर 2000 डॉलर के पार निकल गया। इसकी वजह से गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TCS और JK PAPER सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1. WIPRO (Green)

    कंपनी ने NVIDIA के साथ करार किया। हेल्थकेयर कंपनियों को जनरेटिव AI मुहैया कराने के लिए करार किया


    2. TCS (Red)

    US Court of Appeals के खिलाफ याचिका खारिज की। US सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी की याचिका खारिज की। TCS 14 करोड़ डॉलर के जुर्माने का भुगतान करेगी। Q3 फाइनेंशियल स्टेटमेंट में 12.5 करोड़ डॉलर का प्रोविजन करेगी। एक्ससेपशनल आइटम के तौर पर प्रोविजन करेगी

    3. SIGNATUREGLOBAL (Green)

    नोमुरा इंडिया इन्वेस्टमेंट फंड ने 9.40 लाख शेयर खरीदे हैं। 726.4 रुपये/शेयर के भाव पर 9.40 लाख शेयर खरीदे हैं

    4. JINDAL STAINLESS (Green)

    प्रोमोटर JSL ओवरसीज लिमिटेड ने फिर शेयर में खरीदारी की

    5. BPCL (Green)

    29 नवंबर को कंपनी बोर्ड की बैठक होगी। अंतरिम डिविडेंड पर कंपनी विचार करेगी

    6. BHARAT AGRI FERT & REALTY (Green)

    ठाणे में ग्राउंड-59 फ्लोर प्रोजेक्ट की सॉफ्ट बुकिंग शुरू करेगी। पालघर में ANCHAVIYO रिसॉर्ट में 46 से बढ़ाकर 125 कमरे किये

    7. TATA MOTORS (Green)

    टाटा टेक के IPO की वजह से शेयर में तेजी का अनुमान है

    8. NHPC (Green)

    टाटा टेक के IPO की वजह से शेयर में तेजी का अनुमान है

    9. LINC (Green)

    फ्लेयर राइटिंग के IPO की वजह से शेयर में तेजी की उम्मीद है

    10. PANAMA PETROCHEM (Green)

    गंधार ऑयल रिफाइनरी के IPO की वजह से शेयर में तेजी संभव है

    Trade setup for today : शॉर्ट में निफ्टी के दायरे में रहने की उम्मीद, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1-ISGEC (Green)

    कंपनी को 200 KLPD के एथेनॉल प्लांट का ऑर्डर मिला

    2-ETHOS (Green)

    अगले 10 सालों में लग्जरी मार्केट 5 गुना होने का अनुमान है। लग्जरी घड़ियों की मांग सिर्फ मेट्रो शहरों तक सीमित नहीं है

    3-KDDL (Green)

    अगले 10 सालों में लग्जरी मार्केट 5 गुना होने का अनुमान है। लग्जरी घड़ियों की मांग सिर्फ मेट्रो शहरों तक सीमित नहीं है

    4-VEDANT FASHION (Green)

    अगले 10 सालों में लग्जरी मार्केट 5 गुना होने का अनुमान है

    5-JK PAPER (Red)

    कंपनी को IT डिपार्टमेंट से 65.56 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस मिला। अगले साल के मध्य तक बंगाल में डेयरी प्रोजेक्ट की शुरुआत संभव है

    6-NARAYANA HRUDAYALA (Green)

    कंपनी का कोलकाता में 1000 करोड़ रुपये का हॉस्पिटल बनाने का प्लान है

    7-M&M (Green)

    HSBC की शेयर पर खरीदारी की सलाह है। इसका लक्ष्य 1800 रुपये तय किया है

    8-DIXON (Green)

    आज टाटा टेक का IPO खुलेगा। इस शेयर में तेजी संभव है

    9-DIVI’S LAB (Red)

    बर्नस्टीन की शेयर पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 3064 रुपये तय किया है

    10-ULTRATECH (Green)

    MOSL की शेयर पर खरीदारी की सलाह है। इसका लक्ष्य 10,100 रुपये तय किया है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।