Trade setup for today : निफ्टी के दायरे में रहने की उम्मीद, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर
Trade setup: निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19,760 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19,743 और 19,714 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19,818 फिर 19,835 और 19,864 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43,611 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43,562 और 43,484 पर स्थित हैं
Trade setup : इक्विटी बाजार के मूड का संकेत देने वाला निफ्टी पुट कॉल रेशियो (PCR) 21 नवंबर को बढ़कर 1.02 के स्तर पर पहुंच गया। ये पिछले कारोबारी सत्र में 0.91 के स्तर पर था। 1 से ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि कारोबारी कॉल की तुलना में पुट ज्यादा खरीद रहे हैं। ये आम तौर पर मंदी का संकेत होता है
Trade setup : डेली चार्ट पर 19,800-19,900 के जोन में बार-बार अपर शैडो के फॉर्मेशन से इस बात के संकेत मिलते हैं कि ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए काफी मजबूत ओवरहेड रजिस्टेंस है। वहीं, नीचे की तरफ 19,600 पर सपोर्ट बना हुआ है। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी इस सपोर्ट को बनाए रखते हुए 19,800-19,900 को पार करने की जोरदार कोशिश कर रहा है। अगर ये बाधा पार हो जाती है तो फिर निफ्टी में 20,000-20,200 का स्तर भी मुमकिन है।
21 नवंबर को सेंसेक्स-निफ्टी ने पिछले दो दिनों के अपने सारे नुकसान की भरपाई कर ली। बीएसई सेंसेक्स 276 अंक बढ़कर 65,931 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 89 अंक बढ़कर 19,783 पर बंद हुआ था। डेली टाइम फ्रेम पर निफ्टी ने लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक स्मॉल बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19,760 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19,743 और 19,714 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19,818 फिर 19,835 और 19,864 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
बैंक निफ्टी
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43,611 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43,562 और 43,484 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 43,767 फिर 43,815 और 43,893 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
वीकली बेसिस पर 19,800 की स्ट्राइक पर 1.07 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 19,900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 14.93 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19,700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
19,700 की स्ट्राइक पर 81.83 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 19,800 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 33.95 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19,200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Bajaj Auto, Petronet LNG, Hindustan Unilever, Power Grid Corporation of India और Tata Consultancy Services के नाम शामिल हैं।
73 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 73 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Indian Energy Exchange, IRCTC, SBI Life Insurance Company, Voltas और Oberoi Realty के नाम शामिल हैं।
25 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 25 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें BHEL, NMDC, REC, ONGC और Maruti Suzuki India के नाम शामिल हैं।
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 43 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें IndiaMART InterMESH, Container Corporation of India, Bharat Electronics, Balkrishna Industries और SBI Card के नाम शामिल हैं।
46 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 46 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें L&T Technology Services, Ashok Leyland, Chambal Fertilisers, City Union Bank और Escorts Kubota के नाम शामिल हैं।
पुट कॉल रेशियो
इक्विटी बाजार के मूड का संकेत देने वाला निफ्टी पुट कॉल रेशियो (PCR) 21 नवंबर को बढ़कर 1.02 के स्तर पर पहुंच गया। ये पिछले कारोबारी सत्र में 0.91 के स्तर पर था। 1 से ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि कारोबारी कॉल की तुलना में पुट ज्यादा खरीद रहे हैं। ये आम तौर पर मंदी का संकेत होता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।