Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- Bajaj Housing Finance पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर Q4 में आय 1996 करोड़ से बढ़कर 2508 करोड़ रुपये रही। Q4 में मुनाफा 381 करोड़ रुपये से बढ़कर 587 करोड़ रुपये रहा। इसके साथ ही Persistent Systems पर ग्रीन सिग्नल देकर कहा कि चौथी तिमाही में डॉलर आय में तिमाही आधार पर 4.2% और सालाना आधार पर 20.7% की वृद्धि हुई

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 24, 2025 पर 8:54 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा
CG Power पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ। शेयर कल स्लोपिंग डाउनवर्ड चैनल के बाहर निकला

Top 20 Stocks Today- OPEC+ के उत्पादन बढ़ाने की खबरों से कच्चे तेल में 2 परसेंट की गिरावट नजर आई। ब्रेंट 66 डॉलर के करीब पहुंच गया। उधर, सोना भी रिकॉर्ड हाई से फिसल गया। फेड चेयरमैन पर ट्रंप के यू-टर्न और टैरिफ फ्रंट पर चीन से तल्खी घटने के संकेत से गोल्ड कीमतों में 3 परसेंट की गिरावट आई। इसकी वजह से आज ऑयल एंड गैस कंपनियों के साथ ही गोल्ड लोन सेक्टर की कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Bajaj Housing Finance और CG Power सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) BAJAJ FINANCE (GREEN)

29 अप्रैल को कंपनी का बोर्ड बैठक करेगा। स्टॉक स्प्लिट, बोनस जारी करने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें