Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- BALKRISHNA INDUSTRIES पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में कंपनी की आय 5% बढ़कर 2,274 करोड़ रुपये रही। मुनाफा बढ़कर 305 करोड़ रुपये रहा। तीसरी तिमाही में EBITDA बढ़कर 541 करोड़ रुपये रहा जबकि मार्जिन बढ़कर 23.8% रही

अपडेटेड Jan 25, 2024 पर 9:11 AM
Story continues below Advertisement
COAL INDIA पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कोल टू SNG प्रोजेक्ट बनाने को कैबिनेट की मंजूरी मिली। कंपनी GAIL के साथ मिलकर प्रोजेक्ट बनाएगी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- बालकृष्ण इंडस्ट्रीज की Q3 में आय 5% बढ़कर 2,274 करोड़ रुपये रही। मुनाफा बढ़कर 305 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा सिएट टायर की Q3 में आय 9% बढ़कर 2963 करोड़ रुपये रही। मुनाफा बढ़कर 181 करोड़ रुपये रहा। इसकी वजह से टायर, ऑटो और ऑटो एंसीलरी के स्टॉक में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए RAILTEL और COAL INDIA सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1) MAZAGON DOCK (Green)

    1070 करोड़ में रक्षा मंत्रालय 14 शिप खरीदेगा। भारतीय कोस्ट गार्ड के लिए 14 शिप खरीदे जाएंगे


    2) BHEL (Green)

    कोल टू एमोनिया नाइट्रेट प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी मिली। BHEL के साथ JV में कोल टू एमोनिया नाइट्रेट प्रोजेक्ट पूरा किया जायेगा

    3) CONCOR (Green)

    Q3 में आय 10% बढ़कर 2,211 करोड़ रुपये रही। मुनाफा 13% बढ़कर 331 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA 20% बढ़कर 518 करोड़ रुपये रहा जबकि मार्जिन बढ़कर 23.4% रही

    4) BALKRISHNA INDUSTRIES (Green)

    Q3 में आय 5% बढ़कर 2,274 करोड़ रुपये रही। मुनाफा बढ़कर 305 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA बढ़कर 541 करोड़ रुपये रहा। मार्जिन बढ़कर 23.8% रही

    5) CEAT (Green)

    Q3 में आय 9% बढ़कर 2963 करोड़ रुपये रही। मुनाफा बढ़कर 181 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA 76% बढ़कर 417 करोड़ रुपये और मार्जिन बढ़कर 14.1% रही

    6) PVR INOX (Green)

    आज रितिक रोशन कि फिल्म फाइटर रिलीज होगी

    7) SHARE INDIA SECURITIES (Green)

    Q3 में आय 34% बढ़कर 279 करोड़ रुपये रही। मुनाफा 24% बढ़कर 92 करोड़ रुपये रहा

    8) ARIHANT CAPITAL MARKETS (Green)

    ये स्टॉक ब्रोकरेजेज के रडार पर आया है

    9) DOLPHIN OFFSHORE ENTERPRISES (Green)

    इसकी EX-DATE आज है लिहाजा स्टॉक में तेजी दिख सकती है

    10) HIMATSINGKA SEIDE (Green)

    आज बोर्ड की बैठक है जिसमें फंड जुटाने के बारे में विचार किया जायेगा

    Multibagger Stock : 10 साल में करोड़पति बने निवेशक, अब कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1- RAILTEL (Green)

    Q3 में मुनाफा 94% बढ़कर 62 करोड़ रुपये रहा। आय 47% बढ़कर 668 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 60% बढ़कर 119 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन बढ़कर 17.8% रही

    2- NHPC (Green)

    सरकार 50.50 लाख शेयरों का OFS लाएगी। इसका भाव 71 रुपये/शेयर तय किया गया। सरकार सभी 50.50 लाख शेयर कर्मचारियों को जारी करेगी

    3- IRM ENERGY (Green)

    24 जनवरी से नामक्कल जिले के LCNG स्टेशन का काम शुरू करेगी

    4- COAL INDIA (Green)

    कोल टू SNG प्रोजेक्ट बनाने को कैबिनेट की मंजूरी मिली। कंपनी GAIL के साथ मिलकर प्रोजेक्ट बनाएगी

    5- GAIL (Green)

    कोल टू SNG प्रोजेक्ट बनाने को कैबिनेट की मंजूरी मिली। कंपनी कोल इंडिया के साथ मिलकर प्रोजेक्ट बनाएगी

    6- ANMOL INDIA (Green)

    कोल टू SNG प्रोजेक्ट बनाने को कैबिनेट की मंजूरी मिली

    7- CHALET HOTELS (Green)

    Q3 में आय 29% बढ़कर 374 करोड़ रुपये रही जबकि मुनाफा 71 करोड़ रुपये रहा

    8- DLF (Green)

    Q3 में मुनाफा 27% बढ़कर 656 करोड़ रुपये रहा। आय 2% बढ़कर 1521 करोड़ रुपये रही

    9- TITAGARH RAIL (Green)

    कंपनी ने अंबर एंटरप्राइजेज के साथ करार किया। JV-SPV शिवालिक मर्केंटाइल में 120 करोड़ रुपये का निवेश होगा

    10- LAURUS LABS (Red)

    जेफरीज की अंडरपरफॉर्म की कॉल दी और लक्ष्य घटाकर 250 रुपये/शेयर तय किया

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।