Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- EMAMI पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। Q3 में मुनाफा सालाना आधार पर 260.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 279 करोड़ रुपये रहा। तीसरी तिमाही में आय 996.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,049.5 करोड़ रुपये रही। तीसरी तिमाही में EBITDA 314.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 338.7 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 28, 2025 पर 9:33 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा
Ashok Leyland पर दूसरे एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि चार्ट पर शेयर में इनवर्टेड फ्लैग ब्रेकडाउन दिखाई दिया। इसमें अगला सपोर्ट 188 रुपये के स्तर पर हो सकता है

Top 20 Stocks Today- तीसरी तिमाही में कोल इंडिया के अच्छे नतीजे आये हैं। रेवेन्यू में एक परसेंट की गिरावट नजर आई। लेकिन आंकड़े उम्मीद के मुताबिक रहे। मार्जिन भी अनुमान से कम गिरी है। हालांकि Depreciation और Contractual खर्च के चलते मुनाफा साढ़े 17 परसेंट घट गया। इसकी वजह से आज इस कंपनी के साथ समान सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए EMAMI और Ashok Leyland सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) COAL INDIA (GREEN)

सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 10,291.7 करोड़ रुपये से घटकर 8,491.2 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 36,154 करोड़ रुपये से घटकर 35,779.8 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 12,970.7 करोड़ रुपये से घटकर 12,317 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 35.9% से घटकर 34.4% रही। कंपनी ने 5.60 रुपये/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें