Get App

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- Container Corporation पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि इसमें 850 के ऊपर नया ब्रेक आउट दिख रहा है। 850 के स्तरों पर 20DEMA नजर आ रहा है। कंपनी के नतीजों के बाद अच्छा मोमेंटम दिखा। मैनेजमेंट की अच्छी कमेंट्री आई है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 04, 2024 पर 9:03 AM
Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
HERO MOTO पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कुल ऑटो सेल्स अक्टूबर में सालाना आधार पर 18.3% बढ़कर 6.79 लाख यूनिट रही

Top 20 Stocks Today- कच्चे तेल की कीमतों में उछाल दिख रहा है। इजरायल पर ईरानी अटैक की आशंका से ब्रेंट का भाव 75 डॉलर के पास पहुंचा। उधर बॉन्ड और डॉलर में मजबूती से सोने में नरमी दिख रही है। COMEX GOLD 2750 डॉलर के नीचे आया है। इसकी वजह से तेल, पेंट, सीमेंट और गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HERO MOTO और Container Corporation सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) ONGC (GREEN)

ब्रेंट का भाव $75 के करीब पहुंचा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें