Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- BANK OF MAHARASHTRA पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है सालाना आधार पर Q2 में जमा 22% बढ़कर 2.39 लाख करोड़ हुआ। ग्रॉस एडवांस Q2 में सालाना 24% बढ़कर 1.83 लाख करोड़ रुपये हुआ। लोन 1.48 लाख करोड़ से सालाना 23.6% बढ़कर 1.83 लाख करोड़ रुपये हुआ
MARUTI SUZUKI पर दूसरे एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी को इनकम टैक्स अथॉरिटी से 2,159 करोड़ रुपये का नोटिस मिला। FY20 के लिए कंपनी को टैक्स नोटिस मिला
Top 20 Stocks Today-क्रूड रिकवरी मोड में नजर आ रहा है। ब्रेंट का भाव $91 के पार निकल गया है। वहीं WTI का भाव $89 के पार निकला है। ब्रेंट का भाव कल $90 के नीचे फिसला था। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए BANK OF MAHARASHTRA और MARUTI SUZUKI सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
कमजोर अमेरिकी संकेतों से शेयर में दबाव की आशंका है
2) TCS (Red)
कमजोर अमेरिकी संकेतों से शेयर में दबाव की आशंका है
3) BANK OF MAHARASHTRA (Green)
Q2 में जमा सालाना आधार पर 22% बढ़कर 2.39 लाख करोड़ हुआ। Q2 में ग्रॉस एडवांस सालाना 24% बढ़कर 1.83 लाख करोड़ रुपये हुआ। लोन 1.48 लाख करोड़ से सालाना 23.6% बढ़कर 1.83 लाख करोड़ रुपये हुआ
4) AVENUE SUPERMARTS (Green)
Q2 बिक्री सालाना आधार पर 10,380 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,308 करोड़ रुपये रही। 30 सितंबर 2023 तक कुल स्टोर की संख्या 336 रही
5) APL APOLLO TUBES (Green)
Q2 में सेल्स वॉल्यूम सालाना आधार पर 12% बढ़कर 6.74 लाख टन रहा। Q2 में कंपनी ने रिकॉर्ड सेल्स वॉल्यूम हासिल की
6) CCL PRODUCTS (Green)
NJ बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने 7.58 लाख शेयर खरीदे
7) TITAGARH RAIL SYSTEMS (Green)
कंपनी को GMRC (गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड) से 857 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
8) RVNL (Green)
HP बिजली विभाग के 444 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए कंपनी L1 बिडर घोषित हुई
9) NESTLE INDIA (Green)
कंपनी का बोर्ड 19 अक्टूबर को बैठक करेगा। 2023 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। बोर्ड 19 अक्टूबर को स्टॉक स्प्लिट पर भी विचार करेगा
10) VST TILLERS (Green)
HTC इंवेस्टमेंट्स के साथ मिलकर ‘VST ZETOR’ के नाम से JV बनाई। ‘VST ZETOR’ 40-50 HP के रेंज के 3 ट्रैक्टर लॉन्च करेगी
GST विभाग से BAGIC(बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड) को 1,010 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला
2-MARUTI SUZUKI (Red)
इनकम टैक्स अथॉरिटी से 2,159 करोड़ रुपये का नोटिस मिला। कंपनी को FY20 के लिए टैक्स नोटिस मिला
3- HERO MOTO (Green)
15 अक्टूबर से हार्ले डेविडसन X440 की डिलीवरी शुरू होगी। 1 सितंबर से प्री-बुक कस्टमर के लिए टेस्ट राइड शुरू की थी। बुकिंग के लिए नया विंडो 16 अक्टूबर से शुरू होगा
4-SOUTH INDIAN BANK (Green)
Q2 में डिपॉजिट 88,477 करोड़ रुपये से 10% बढ़कर 97,146 करोड़ रुपये रहे। Q2 में लोन 67,963 करोड़ रुपये से 10.3% बढ़कर 74,975 करोड़ रुपये रहे
5- SASKEN TECH (Green)
कंपनी ने अमेरिका की क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज के साथ करार किया। इंटरनेट ऑफ थिंग्स के विकास के लिए कंपनी ने करार किया
6- JUBILANT FOOD (Red)
कंपनी ने बड़े पिज्जा की कीमतें घटाकर करीब आधी की। छोटे और नए प्लेयर्स से प्रतिस्पर्धा करने के लिए दाम घटाये
7- LEMON TREE HOTELS (Green)
मुंबई के होटल के लिए MMRDA से ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट मिला
8-VEDANTA (Green)
ओकट्री कैपिटल मैनेजमेंट ने पिछले हफ्ते कंपनी को कर्ज दिया। ओकट्री कैपिटल मैनेजमेंट ने 2500 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था
9- IOC (GREEN)
इस शेयर में आज मोमेंटम नजर आ सकता है
10- SAIL (RED)
इस शेयर में आज दबाव में कारोबार हो सकत है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)