Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- SBI पर एक एक्सर्पट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में नए स्लिपेजेज 60% बढ़कर 4,960 करोड़ रुपये रहे। Q3 में प्रोविजन 6 गुना बढ़कर 687.5 करोड़ रुपये रहे। सभी सेगमेंट में क्रेडिट ग्रोथ मजबूत रही। Q3 में लोन सालाना 12.4% बढ़कर 34.10 लाख करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Feb 05, 2024 पर 9:53 AM
Story continues below Advertisement
PAYTM पर दूसरे एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Paytm पेमेंट बैंक KYC मामले की जांच होने की आशंका है। RBI को 1000 बैंक अकाउंट के खाते मिले हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- आज फिर पेटीएम बाजार के फोकस में होगा। सूत्रों के मुताबिक KYC में गंभीर गड़बड़ियों की वजह से RBI ने PAYTM बैंक पर चाबुक चलाया है। एक ही पैन कार्ड पर हजारों ग्राहकों के रजिस्टर होने जैसे मामलों ने कंपनी की फिक्र बढ़ाई है। इसकी वजह से आज ऑनलाइन पेमेंट से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए PAYTM और SBI सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    यतिन मोता की टीम

    1. Zee Entertainment (Green)

    SIAC (सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर) में SONY की इमरजेंसी अंतरिम राहत की अर्जी खारिज हुई


    2. NLC INDIA LIMITED (Green)

    PM मोदी ने तालाबीरा बिजली प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। ओडिशा के संबलपुर में यह 2400 MW का थर्मल पावर प्रोजेक्ट है

    3. SBI (Red)

    Q3 में नए स्लिपेजेज 60% बढ़कर 4,960 करोड़ रुपये रहे । Q3 में प्रोविजन 6 गुना बढ़कर 687.5 करोड़ रुपये रहे। सभी सेगमेंट में क्रेडिट ग्रोथ मजबूत रही। Q3 में लोन सालाना 12.4% बढ़कर 34.10 लाख करोड़ रुपये रहा

    4. TATA MOTORS (Green)

    Q3 में मुनाफा सालाना आधार पर 2,958 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,025 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 88,489 करोड़ रुपये से बढ़कर 1.10 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 9,644 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,333 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंसोलिडेटेड EBITDA मार्जिन 10.9% से बढ़कर 13.9% रही

    5. AUROBINDO PHARMA (Red)

    सब्सिडियरी Eugia फार्मा के यूनिट को 9 आपत्तियां मिली। 22 जनवरी से 2 फरवरी के बीच यूनिट की जांच हुई थी। निर्धारित समय के भीतर आपत्तियों का जवाब देंगे ऐसा कंपनी ने कहा। जांच के लिए कुछ लाइनों पर अस्थायी रुप से कामकाज रोका गया है

    6. DELHIVERY (Green)

    Q3 में 196 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 12 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। Q3 में आय 1,824 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,194 करोड़ रुपये रही

    7. ION EXCHANGE (INDIA) (Green)

    कंपनी को नया कॉन्ट्रैक्ट मिला है

    8. LIC HOUSING FINANCE (Green)

    Q3 में कंपनी ने अच्छी नतीजे पेश किये हैं

    9. MAHINDRA LIFESPACE DEVELOPERS (Green)

    Q3 में कंपनी ने अच्छी नतीजे पेश किये हैं

    10. COCHIN SHIPYARD (Green)

    कंपनी को नया कॉन्ट्रैक्ट मिला है

    Zee-Sony Merger: सोनी को SIAC से पहला झटका, लेकिन पीछे हटने के मूड में नहीं है कंपनी

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1-PAYTM (Red)

    Paytm पेमेंट बैंक KYC मामले की जांच संभव है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक 1 पैन कार्ड पर 1000 बैंक अकाउंट के खाते मिले हैं। RBI को 1000 बैंक अकाउंट के खाते मिले हैं

    2-INTERGLOBE AVIATION (Green)

    Q3 में मुनाफा 1,423 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,998 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 14,933 करोड़ रुपये से बढ़कर 19,452 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 3,117 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,149 करोड़ रुपये रहा

    3-MOIL (Green)

    Q3 में मुनाफा सालाना आधार पर 37% बढ़कर 54 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 1.5% बढ़कर 306 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 61% बढ़कर 89 करोड़ रुपये रहा

    4-CDSL (Green)

    Q3 में मुनाफा सालाना आधार पर 75 करोड़ रुपये से बढ़कर 107 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 142 करोड़ रुपये से बढ़कर 215 करोड़ रुपये रही

    5-SHARE INDIA (Green)

    इस स्टॉक में आज मोमेंटम देखने को मिला

    अपडेट जारी-----

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।