Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- TCS पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी का बोर्ड 11 अक्टूबर से बायबैक पर विचार करेगा। पिछले 6 साल में कंपनी का 5वां बायबैक होगा। इसके साथ ही MCX पर भी Green सिग्नल दिया है। एक्सपर्ट का कहना है कि SEBI से नए प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट करने की मंजूरी मिली

अपडेटेड Oct 09, 2023 पर 9:20 AM
Story continues below Advertisement
INFOSYS पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका मानना है कि TCS बायबैक प्लान के मद्देनजर IT शेयरों में तेजी दिख सकती है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- कीमतों में 5% से ज्यादा का उछाल आया है। ब्रेंट का भाव $89 के पार निकला। WTI में $87 के ऊपर कारोबार हो रहा है। इजराइल में बढ़ते तनाव से कीमतों में उछाल देखने को मिला। बाजार को कीमतों में और तेजी की उम्मीद है। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TCS और MCX सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1) TCS (Green)

    कंपनी का बोर्ड 11 अक्टूबर बायबैक पर विचार करेगा। पिछले 6 साल में कंपनी का 5वां बायबैक होगा


    2) MCX (Green)

    SEBI से नए प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट करने की मंजूरी मिली। कंपनी का कहना है कि SEBI ने निलंबन आदेश वापस लिया

    3) BSE (Green)

    BSE कॉपर, जिंक, एल्युमिनियम के फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च करेगा

    4) TVS MOTOR COMPANY (Green)

    कंपनी ने BMW की नई EV बाइक का उत्पादन शुरू किया। तमिलनाडु में होसुर फैक्ट्री में EV बाइक का उत्पादन शुरू हुआ

    5) UNITED SPIRITS (Green)

    मोलासेस पर GST 28% से घटाकर 5% करने का फैसला किया गया

    6) RADICO KHAITAN (Green)

    मोलासेस पर GST 28% से घटाकर 5% करने का फैसला किया गया

    7) BIOCON (Green)

    कंपनी ने कनाडा का जूनो फार्मास्यूटिकल्स के साथ करार किया। Liraglutide दवा की बिक्री के लिए करार किया

    8) RVNL (Green)

    महाराष्ट्र मेट्रो रेल से 394 करोड़ रुपये और 256 करोड़ रुपये का LoA मिला

    9) SOLAR INDUSTRIES (Green)

    कंपनी को कोल इंडिया से 1853 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

    10) CENTRUM CAPITAL (Green)

    कंपनी की सेंट्रम हाउसिंग फाइनेंस में हिस्सा बिक्री की योजना है

    Trade setup for today : निफ्टी में 19778-19800 तक का पुल बैक मुमकिन, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1- ONGC (Green)

    इजराइल-हमास टेंशन से कच्चे तेल का भाव 5% से ज्यादा चढ़ा। ब्रेंट का भाव $89 के पार निकला

    2-OIL (Green)

    इजराइल-हमास टेंशन से कच्चे तेल का भाव 5% से ज्यादा चढ़ा। ब्रेंट का भाव $89 के पार निकला

    3-INFOSYS (Green)

    TCS बायबैक प्लान के मद्देनजर IT शेयरों में तेजी की उम्मीद है

    4- GOCL CORP (Green)

    कंपनी को कोल इंडिया से 766 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। कंपनी को एक्सप्लोसिव्स की बल्क सप्लाई का ऑर्डर मिला

    5- SHAKTI PUMPS (Green)

    अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से 149.71 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

    6- ASSOCIATED ALCOHOLS (Green)

    मोलासेस पर GST 28% से घटाकर 5% करने का फैसला किया गया

    GST Council has decided to reduce GST On Molasses to 5% from 18%

    7-DWARIKESH (Green)

    मोलासेस पर GST 28% से घटाकर 5% करने का फैसला किया गया

    8-SHREE RENUKA SUGAR (Green)

    मोलासेस पर GST 28% से घटाकर 5% करने का फैसला किया गया

    9-GOKALDAS (Green)

    दिवाली के पहले UK FTA संभव है

    10-HIMATSINGKA SIEDE (Green)

    दिवाली के पहले UK FTA संभव है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।