Credit Cards

Trade setup for today : निफ्टी में 19778-19800 तक का पुल बैक मुमकिन, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup : 6 अक्टूबर को बीएसई सेंसेक्स 364 अंक उछलकर 65996 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 108 अंक की बढ़त लेकर 19654 पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर निफ्टी ने मामूली अपर और लोअर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया था। शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी डेली चार्ट पर निफ्टी 40-दिवसीय मूविंग एवरेज (19610) से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है, जो तेजी का संकेत है

अपडेटेड Oct 09, 2023 पर 8:06 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup : 09 अक्टूबर को NSE पर 4 स्टॉक पंजाब नेशनल बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, डेल्टा कॉर्प और मणप्पुरम फाइनेंस F&O बैन में है।

Trade setup : पिछले कुछ कारोबारी सत्रों की तेजी के बाद बाजार 10- डे 19627 पर स्थित एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज के साथ-साथ 19560 पर स्थित 50 डे ईएमए के ऊपर पहुंच गया। अब निफ्टी 20-डे ईएमए (19662) के काफी करीब दिख रहा है। बाजार जनकारों का कहना है कि एक बार इन स्तरों पर वापसी करने और 20-डे ईएमए से ऊपर बने रहने पर निफ्टी में 19800 की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। तब तक निफ्टी के लिए 19600-19,500 पर सपोर्ट बना रहने की उम्मीद है।

6 अक्टूबर को बीएसई सेंसेक्स 364 अंक उछलकर 65996 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 108 अंक की बढ़त लेकर 19654 पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर निफ्टी ने मामूली अपर और लोअर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया था।

शेयरखान के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी डेली चार्ट पर निफ्टी 40-दिवसीय मूविंग एवरेज (19610) से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है, जो तेजी का संकेत है। वीकली चार्ट पर निफ्टी हरे रंग में बंद हुआ है। पैटर्न की बात करें तो इसने ड्रैगनफ्लाई डोजी का गठन किया है। ये एक बुलिश पैटर्न है। उनका मानना है कि निफ्टी में 19778 –19800 तक का पुल बैक देखने को मिल सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 19530 –19580 पर सपोर्ट है। ऐसे में इस सपोर्ट लेवल की तरफ आने वाली किसी गिरावट में खरीदारी करने की सलाह होगी।


यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19607 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19586 और 19553 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19673 फिर 19693 और 19726 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

निफ्टी बैंक

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 44270 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 44209 और 44110 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 44467 फिर 44527 और 44626 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

वीकली बेसिस पर 20000 की स्ट्राइक पर 69.45 कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 20500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 36.03 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

Israel-Palestine war: मिडिल ईस्ट में बढ़ी टेंशन का असर, तेल की कीमतें उछलीं

पुट ऑप्शन डेटा

19500 की स्ट्राइक पर 70.83 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 19600 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 50.92 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Petronet LNG, Shriram Finance, Cholamandalam Investment & Finance, SBI Card और Exide Industries के नाम शामिल हैं।

80 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 80 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Bajaj Finserv, L&T Finance Holdings, Tata Consultancy Services, Bajaj Finance और Apollo Tyres के नाम शामिल हैं।

7 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 7 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Punjab National Bank, Coforge, Godrej Consumer Products, LIC Housing Finance और HDFC Bank के नाम शामिल हैं।

25 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 25 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Dalmia Bharat, Petronet LNG, Tata Communications, Dixon Technologies और HCL Technologies के नाम शामिल हैं।

73 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 73 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Ramco Cements, Indraprastha Gas, Metropolis Healthcare, Birlasoft और Torrent Pharma के नाम शामिल हैं।

FII और DII आंकड़े

06 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 90.29 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 783.25 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

09 अक्टूबर को NSE पर 4 स्टॉक पंजाब नेशनल बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, डेल्टा कॉर्प और मणप्पुरम फाइनेंस F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।