Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर

Top 20 Stocks Today: सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

अपडेटेड Dec 17, 2025 पर 10:45 AM
Story continues below Advertisement
CEO ने भाविश अग्रवाल ने कंपनी में 0.6% हिस्सा बेचा। 2.63 करोड़ शेयर `92 करोड़ में बेचे।

Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष चतुर्वेदी की पसंद

KFIN TECH -RED


स्टॉक टूटने की ओर बढ़ रहा है। 3 सेशन से निचले स्तर और निचले स्तर

कमज़ोर वीकली/मंथली चार्ट स्ट्रक्चर बना है.

Max Healthcare-Red

चार्ट पर टॉपिंग आउट पैटर्न बना है बढ़ते ट्रेंडलाइन के नीचे ब्रेकडाउन मिला।

Ola Electric-Red

CEO ने भाविश अग्रवाल ने कंपनी में 0.6% हिस्सा बेचा। 2.63 करोड़ शेयर `92 करोड़ में बेचे। सितंबर तक भाविश अग्रवाल का कंपनी में 30.02% हिस्सा था।

Eclerx -Green

कंपनी ने शेयर बायबैक का प्राइस बढ़ाया। बायबैक प्राइस `4500/शेयर से बढ़ाकर `4800/शेयर की है। बायबैक साइज 6.66 लाख से घटाकर 6.25 लाख शेयर किया।

Ahlluwalia Contracts -Green

कंपनी को `888.38 करोड़ का ऑर्डर मिला।

Saregama-Green

भंसाली प्रोडक्शंस में हिस्सा खरीदने की मंजूरी मिली। कंपनी 9,960 कंपलसरी कन्वर्टिबल प्रेफरेंशियल शेयर `325 करोड़ में खरीदेगी।

IGL -Green

वन नेशन, वन ग्रिड, वन टैरिफ को PNGRB की मंजूरी मिली। PNGRB ने कंज्यूमर प्रोटेक्शन रेगुलेशन को मंजूरी दी। 1 जनवरी से वन नेशन, वन टैरिफ लागू होगा। CNG और PNG के लिए यूनिफाइड टैरिफ सिस्टम लागू होगा

MGL -Green

वन नेशन, वन ग्रिड, वन टैरिफ को PNGRB की मंजूरी मिली। PNGRB ने कंज्यूमर प्रोटेक्शन रेगुलेशन को मंजूरी दी। 1 जनवरी से वन नेशन, वन टैरिफ लागू होगा। CNG और PNG के लिए यूनिफाइड टैरिफ सिस्टम लागू होगा

HDB Financial -Green

जेफरीज की खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 900 रुपये प्रति शेयर दिया है।

ONGC -Red

कच्चा तेल करीब 5 सालों के निचले स्तरों पर पहुंचा

यतिन मोता की पसंद

KAYNES TECH <GREEN>

Mitsui & Co और AOI Electronics के साथ करार किया। भारत में सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम मजबूत करने के लिए करार किया।

LUPIN

कंपनी को नागपुर प्लांट के लिए USFDA से EIR मिला।

NBCC

IIT मंडी और Kandla SEZ से `345 Cr का ऑर्डर मिला। IIT मंडी कैंपस, स्टूडेंट होस्टल का निर्माण करना होगा। एक्टिविटी सेंटर और स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का भी निर्माण होगा।

CESC

देशराज सोलर ने टूलफैब रिन्यूएबल एनर्जी एंड इंफ्रा के साथ टावर सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट किया| टूलफैब 300 मेगावाट विंड प्रोजेक्ट के लिए टावर सप्लाई करेगा।

RAILTEL CORP

`26.88 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए कंपनी को LoA मिला।

Akzo Nobel <RED>

कंपनी में आज `1291 Cr की ब्लॉक डील संभव है। इंपेरियल केमिकल इंडस्ट्रीज 9% हिस्सा बेच सकती है।

INDIAN OVERSEAS BANK <RED>

सरकार OFS के जरिए बैंक का हिस्सा बेचेगी। सरकार OFS के जरिए 38.51 करोड़ तक शेयर बेचेगी।

SHRIRAM FINANCE <GREEN>

फंड जुटाने पर कंपनी का बोर्ड 19 दिसंबर को बैठक करेगा।

 Meesho

USB की खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 220 रुपये प्रति शेयर रखा है।

GUJARAT GAS <GREEN>

वन नेशन, वन ग्रिड, वन टैरिफ को PNGRB की मंजूरी मिली। PNGRB ने कंज्यूमर प्रोटेक्शन रेगुलेशन को मंजूरी दी। 1 जनवरी से वन नेशन, वन टैरिफ लागू होगा। CNG और PNG के लिए यूनिफाइड टैरिफ सिस्टम लागू होगा

Market insight: बाजार का दर्द खत्म क्यों नहीं हो रहा, आखिर रेंज में फंसे बाजार को कैसे ट्रेड करें?

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।