Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर
Top 20 Stocks Today: सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं
हीरो मोटो के नतीजे दूसरी तिमाही में अनुमान के मुताबिक रहे। आय और मुनाफे में 16 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिली।
Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष चतुर्वेदी
Rubicon-Green
आय 296 करोड़ से बढ़कर 412 करोड़ रुपये पर रही जबकि मुनाफा 34 करोड़ रुपये से बढ़कर 54 करोड़ रुपये पर रहा।
Apollo Tyres
आय 6,437 करोड़ से बढ़कर 6,831 करोड़ रुपये पर रही जबकि मुनाफा 297 करोड़ रुपये से घटकर 258 करोड़ रुपये पर रहा।
Hero Moto
हीरो मोटो के नतीजे दूसरी तिमाही में अनुमान के मुताबिक रहे। आय और मुनाफे में 16 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिली। वहीं मार्जिन में 50 bps की बढ़त देखने को मिली। Q2 में कंपनी ने करीब 17 लाख गाड़ियां बेचीं।
Tips Music-Green
स्पॉटिफ़ाई प्रीमियम की कीमत में 28% की बढ़ोतरी की। स्पॉटिफ़ाई स्ट्रीमिंग आय का 55% म्यूजिक लेबल्स को देता है।
Saregama -Green
स्पॉटिफ़ाई प्रीमियम की कीमत में 28% की बढ़ोतरी की है। स्पॉटिफ़ाई स्ट्रीमिंग आय का 55% म्यूजिक लेबल्स को देता है।
HONDA INDIA (YoY) -Green
आय 177 करोड़ रुपये से घटकर 176 करोड़ रुपये पर रहा जबकि मुनाफा 8 करोड़ रुपये से बढ़कर 11 करोड़ रुपये पर रहा।
NSDL (Cons, QoQ) -Green
मुनाफा 96 करोड़ रुपये से बढ़कर 110 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 357 करोड़ रुपये से बढ़कर 400 करोड़ रुपये पर रही।
Tata Capital -Green
आज कंपनी इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के साथ बैठक करेगी।
VENTIVE HOSPITALITY (Cons, YoY) -Green
56 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 53 करोड़ का मुनाफा हुआ। आय 258 करोड़ रुपये से बढ़कर 489 करोड़ रुपये पर आया।
Shalby-Green
मुनाफा 3 करोड़ रुपये से बढ़कर 8 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 268 करोड़ रुपये से बढ़कर 285 करोड़ रुपये पर रही।
आशीष वर्मा की पसंद
ZYDUS LIFESCIENCES <GREEN>
Diroximel Fumarate दवा के लिए US FDA से अंतिम मंजूरी मिली। USFDA ने अहमदाबाद के SEZ1 प्लांट की जांच बंद की। USFDA ऑन्कोलॉजी इंजेक्शन प्लांट की जांच कर रहा था।
NIPPON LIFE ASSET MANAGEMENT COMPANY <GREEN>
DWS ने Nippon Life India AIF में 40% हिस्सेदारी खरीदी है। Nippon Life India AIF मैनेजमेंट, कंपनी की सब्सिडियरी है।
JUBILANT FOOD <GREEN>
मुनाफा 64 करोड़ रुपये से बढ़कर 120 करोड़ रुपये पर आया जबकि आय 1,955 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,340 करोड़ रुपये पर रही।
MUTHOOT FINANCE <GREEN>
मुनाफा 1,251 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,345 करोड़ रुपये पर रहा जबकि NII 2,518 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,992 करोड़ रुपये पर रही।
GE POWER <GREEN>
मुनाफा 66.8 करोड़ रुपये से घटकर 32.3 करोड़ रुपये पर आया। आय 217 करोड़ रुपये से बढ़कर 280 करोड़ रुपये पर रही।
KRBL <GREEN>
मुनाफा 103 करोड़ रुपये से बढ़कर 172 करोड़ रुपये पर रही जबकि आय 1,270.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,511 करोड़ रुपये पर पहुंची।
LG ELECTRONICS <RED>
मुनाफा 536 करोड़ रुपये से घटकर 389 करोड़ रुपये पर पहुंचा। जबकि आय 6,114 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,174 करोड़ रुपये पर रही।
SAGILITY <RED>
कंपनी में 3,550 Cr की ब्लॉक डील संभव है। प्रोमोटर एंटिटी SAGILITY BV डील के जरिए हिस्सा बेच सकती है। ब्लॉक डील के जरिए 16.4% हिस्सा बेच सकती है।
BHARAT DYNAMICS <GREEN>
मुनाफा 123 करोड़ रुपये से बढ़कर 216 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 545 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,147 करोड़ रुपये पर रही।
VISHAL MEGAMART <GREEN>
कंसो मुनाफा 104 करोड़ रुपये से बढ़कर 152 करोड़ रुपये पर आया। कंसो आय 2,436 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,981 करोड़ रुपये पर रही।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।