Stock Market Live Update: रुझानों में बिहार में NDA की भारी जीत के बीच बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।  तकरीबन हरे निशान में आने के बाद निफ्टी फिर फिसला है।  बैंक निफ्टी भी नरम पड़ा है।  आज मिडकैप और स्मॉलकैप OUTPERFORM कर रहे हैं। इधर सरकारी बैंक और डिफेंस शेयरों में  खरीदारी लौटी है। दोनों सेक्टर इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़े।  साथ ही कैपिटल मार्केट, फार्मा और तेल-गै