Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर
Top 20 Stocks Today: Q2 में कोफोर्ज के अच्छे नतीजे रहे। मुनाफा 18% से ज्यादा बढ़ा। मार्जिन में भी सुधार दिखा। वहीं SBI कार्ड के रेवेन्यू में 12% से ज्यादा की बढ़त रही। प्रॉफिट में भी 10% की ग्रोथ दिखी।
दूसरी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक के नतीजे अनुमान के करीब रहे। मुनाफा करीब पौने 3 परसेंट घटा है। NIM पर हल्का दबाव देखने को मिला।
Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष चतुर्वेदी
Dixon Tech -Red
मॉर्गन स्टेनली की अंडरवेट की रेटिंग दी और लक्ष्य 11563 रुपये प्रति शेयर दिया।
ITC Hotels-Green
मैक्वेरी की आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी और लक्ष्य 270 रुपये प्रति शेयर दिया।
PTC Industries -Green
Goldman Sachs की खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 24725 रुपये प्रति शेयर दिया।
SBI Cards-RED
Q2 में मुनाफा 404 करोड़ रुपये से बढ़कर 445 करोड़ रुपये पर रहा। आय 4,421 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,960 करोड़ रुपये पर रही।
Vikran Eng
कंपनी को `354 करोड़ का ऑर्डर मिला।
NTPC
कोल-टू-SNG प्लांट के निर्माण के लिए EIL के साथ करार किया।
CESC -Green
10 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा शेयर का भाव, तेजी संभव है।
PNB Housing -Green
बैंक और एनबीएफसी में पॉजिटिव मोमेंटम देखने को मिल रहा है। आज कंपनी अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
Zaggle -Green
हाल के स्विंग हाई से 13% की गिरावट आई। अच्छे वॉल्यूम के साथ 1 महीने का कंसोलिडेशन ब्रेकआउट दिखा।
Thermax -Green
कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। डेली चार्ट से स्टॉक में 1 महीने का ब्रेकआउट दिखा।
आशीष वर्मा की पसंद
KOTAK MAHINDRA BANK <RED>
दूसरी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक के नतीजे अनुमान के करीब रहे। मुनाफा करीब पौने 3 परसेंट घटा है। NIM पर हल्का दबाव देखने को मिला। लेकिन ब्याज से कमाई 4 परसेंट से ज्यादा बढ़ी है। तिमाही आधार पर प्रोविजनिंग में भी कमी आई।
DR REDDY’S LABORATORIES <RED>
दूसरी तिमाही में ज्यादातर पैमाने पर डॉक्टर रेड्डीज के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे । कंपनी का मुनाफा 7% बढ़ा। रेवेन्यू में भी 10% की बढ़त देखने को मिली। हालांकि मार्जिन पर 3% का दबाव दिखा।
DR LAL PATHLABS <GREEN>
30 अक्टूबर को बोनस जारी करने पर बोर्ड बैठक करेगा।
THYROCARE TECHNOLOGIES <GREEN>
प्रोमोटर डोकॉन टेक्नोलॉजीज ने 53.33 लाख शेयर बेचे जबकि ICICI प्रूडेंशियल MF समेत कई बड़े फंड हाउस ने शेयर खरीदे।
COFORGE <GREEN>
Q2 में कोफोर्ज के अच्छे नतीजे रहे। मुनाफा 18% से ज्यादा बढ़ा। मार्जिन में भी सुधार दिखा। वहीं SBI कार्ड के रेवेन्यू में 12% से ज्यादा की बढ़त रही। प्रॉफिट में भी 10% की ग्रोथ दिखी।
NCC <GREEN>
सेंट्रल कोलफील्ड से कंपनी को `6828.94 करोड़ का ऑर्डर मिला।
LATENT VIEW ANALYTICS <GREEN>
Q2 के अच्छे नतीजों के मद्देनजर शेयर में तेजी संभव है। $ से आय तिमाही आधार पर 19% बढ़ी।
eCLERX SERVICES <RED>
बोर्ड ने 6.6 Lk शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी। कंपनी 4,500/शेयर के भाव पर `300 Cr का बायबैक करेगी । प्रोमोटर ग्रुप कंपनियों ने बायबैक में भाग नहीं लेने का इरादा जाहिर किया।
PURAVANKARA <GREEN>
सब्सिडियरी को `211 Cr के रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला
IOC <GREEN>
कंपनी को `1102.9 करोड़ की टैक्स राहत मिली। कंपनी `91.1 Cr के टैक्स डिमांड नोटिस को चुनौती देगी।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।