Nifty Losers: इन 5 शेयरों ने 2024 में कराया सबसे ज्यादा घाटा, निवेशकों को हुआ भारी नुकसान

Share Markets: भारतीय शेयर बाजार के लिए 2024 एक उतार-चढ़ाव भरा साल रहा। जहां कुछ कंपनियों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया, वहीं कुछ स्टॉक्स उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। निफ्टी 50 के अंदर भी कुछ ऐसे शेयर रहे, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से निवेशकों को निराश किया। आइए जानते हैं 2024 के टॉप 5 लूजर्स स्टॉक्स के बारे में

अपडेटेड Dec 31, 2024 पर 3:48 PM
Story continues below Advertisement
Share Markets: इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयरों में इस साल 40% से ज्यादा की गिरावट आई

Share Markets: भारतीय शेयर बाजार के लिए 2024 एक उतार-चढ़ाव भरा साल रहा। इस साल की पहली छमाही में जहां रिकॉर्डतोड़ तेजी देखने को मिली। वहीं सितंबर महीने के बाद से ही बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। कंपनियों के खराब तिमाही नतीजों, जीडीपी ग्रोथ की रफ्तार में सुस्ती, चीन के इनसेंटिव पैकेज और विदेशी निवेशकों की ओर से भारी बिकवाली जैसी वजहों के चलते बाजार का सेंटीमेंट इस समय कमजोर बना हुआ है। इसके चलते जहां कुछ कंपनियों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया, वहीं कुछ स्टॉक्स उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। निफ्टी 50 के अंदर भी कुछ ऐसे शेयर रहे, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से निवेशकों को निराश किया। आइए जानते हैं 2024 के टॉप 5 लूजर्स स्टॉक्स के बारे में।

1. इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank)

यह इस साल निफ्टी का सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला स्टॉक रहा। इसके शेयरों में 40% से ज्यादा की गिरावट आई। माइक्रोफाइनेंस सेगमेंट में बैंक की बड़ी हिस्सेदारी और सितंबर तिमाही के खराब नतीजों के चलते इसके शेयर पर दबाव बना हुआ है। बैंक ने अब 1,573 करोड़ रुपये के माइक्रोफाइनेंस लोन बेचने की योजना बनाई है, लेकिन निवेशक इस पर पैनी नजर बनाए हुए हैं कि बैंक अपनी एसेट क्वालिटी और लोन ग्रोथ को सुधारने में कितना सफल हो पाता है।

2. एशियन पेंट्स (Asian paints)


यह भारत की सबसे बड़ी पेंट कंपनी है। इस साल इसके शेयरों में करीब 33 पर्सेंट की गिरावट आई है। कंपनी का मार्केट कैप 1.07 लाख करोड़ रुपये घट गया, जो इस साल किसी भी कंपनी के मार्केट कैप में आया सबसे बड़ा नुकसान है। कमजोर मांग, मार्जिन प्रेशर, और नई राइवल कंपनियों के मार्केट में आने से एशियन पेंट्स का परफॉर्मेंस खराब हुआ। इसके अलावा, पीई रेशियो में गिरावट ने भी निवेशकों के सेंटीमेंट को और कमजोर किया है।

3. नेस्ले इंडिया (Nestle India)

कंपनी ने इस साल निवेशकों का भरोसा खो दिया और इसमें करीब 18 फीसदी की गिरावट आई। कंपनी के बेबी फूड प्रोडक्ट्स में शुगर के अधिक लेवल को लेकर इस साल विवाद देखने को मिला। हालांकि कंपनी ने शुगर कंटेंट को कम करने की कोशिशें की हैं, लेकिन निवेशक अभी भी सतर्क बने हुए हैं। इसके अलावा फूड इंफ्लेशन, कच्चे माल की लागत में इजाफा और शहरी इलाकों में कमजोर मांग ने भी कंपनी के प्रदर्शन को बुरी तरह प्रभावित किया।

4. टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer products)

इस साल इसके शेयरों में करीब 15.47% की गिरावट आई। मौसम में अनियमितताओं के चलते इसके चाय और नमक के उत्पादन पर इंपैक्ट देखने को मिला। कंपनी ने अपने चाय ब्रांड्स की कीमतें बढ़ाई है, लेकिन इनपुट लागत में बढ़ोतरी का असर अभी भी दिख रहा है। चाय सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर भी घटा है। साथ ही इसके बेवरेज और रेडी-टू-ड्रिंक सेगमेंट भी संघर्ष करते नजर आए।

5. अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises)

यह अदाणी ग्रुप की सबसे मुख्य कंपनी है। इसका प्रदर्शन भी 2024 में कमजोर रहा है और 15.44 फीसदी के आसपास इसमें गिरावट आई है। अर्निंग के मोर्चे पर चुनौती और नियामकीय जांच की खबरों के चलते 2024 में इस शेयर में गिरावट देखने को मिली। पावर कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने में कथित घूसखोरी के आरोपों ने निवेशकों के सेंटीमेंट को कमजोर किया। इसके चलते अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में तेज गिरावट देखने को मिली।

यह भी पढ़ें- Nifty Gainers: इन 5 शेयरों ने 2024 में दिया सबसे ज्यादा रिटर्न, क्या आपने किया था निवेश?

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Dec 31, 2024 3:48 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।