Credit Cards

Nifty Gainers: इन 5 शेयरों ने 2024 में दिया सबसे ज्यादा रिटर्न, क्या आपने किया था निवेश?

Share Markets: भारतीय शेयर बाजार के लिए 2024 एक रोमांचक और उतार-चढ़ाव भरा साल रहा। इस साल की पहली छमाही में हमें रिकॉर्डतोड़ तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी ने सितंबर में अपना नया ऑलटाइम हाई बनाया। लेकिन इसके बाद बाजार में जो गिरावट शुरू हुई, वो अबतक जारी है। हालांकि इस बदले माहौल में भी कुछ शेयर ऐसे रहे जिन्होंने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया। आइए जानते हैं 2024 में निफ्टी के किन 5 शेयरों ने अपने निवेशकों को सबसे अधिक रिटर्न दिया है-

अपडेटेड Dec 31, 2024 पर 3:03 PM
Story continues below Advertisement
Share Markets: ट्रेंट (Trent) ने 2024 में अपने निवेशकों को 132 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है

Share Markets: भारतीय शेयर बाजार के लिए 2024 एक रोमांचक और उतार-चढ़ाव भरा साल रहा। इस साल की पहली छमाही में हमें रिकॉर्डतोड़ तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी ने सितंबर में अपना नया ऑलटाइम हाई बनाया। लेकिन इसके बाद बाजार में जो गिरावट शुरू हुई, वो अबतक जारी है। लोकसभा चुनाव, जापान के येन कैरी ट्रेड में उतार-चढ़ाव, चीन के इनसेंटिव पैकेज और डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी जैसी घटनाओं के चलते बाजार की चाल अब बदली दिख रही है। हालांकि इस बदले माहौल में भी कुछ शेयर ऐसे रहे जिन्होंने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया। आइए जानते हैं 2024 में निफ्टी के किन 5 शेयरों ने अपने निवेशकों को सबसे अधिक रिटर्न दिया है-

1. ट्रेंट (Trent)

टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने 2024 में अपने निवेशकों को 132 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यह लगातार दूसरा साल है, जब शेयर का भाव 100 फीसदी से अधिक चढ़ा है। 2014 से इस शेयर ने हर साल अपने निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न दिया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन काफी मजूबत है। 2024 के दौरान इसने आक्रामक तरीके से विस्तार किया है। साथ ही इसने अपने स्टार बाजार और जूडियो बिजनेस को काफी तेजी से आगे बढ़ाया है। इसका असर कंपनी के शेयरों में देखने को मिला। साथ ही डिजिटल चैनल में कंपनी की प्रजेंस को बढ़ावा देने की कोशिशों ने भी निवेशकों का भरोसा जीता। इसी साल सितंबर में यह कंपनी निफ्टी में शामिल हुई, जो इसकी मजबूत पोजिशन को दिखाता है।

2. महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)


इस शेयर ने 2024 में जबरदस्त वापसी की। इसने अपने निवेशकों को 76 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है। यह कंपनी के लिए 2009 के बाद का सबसे बेहतरीन साल है। कंपनी ने इस साल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेगमेंट (EVs) में शानदार एंट्री की। साथ ही SUV सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर बढ़ा है, जिसका असर कंपनी के शेयरों पर दिखा है। इसके अलावा इसके "थार रॉक्स" की लॉन्चिंग को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। M&M ने BE 6e और XEV 9e के साथ अपनी इलेक्ट्रिक SUV लाइनअप से भी पर्टा हदाया है, जो भविष्य के लिए कंपनी की तैयारियों को दिखाता है।

3. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics)

पब्लिक सेक्टर की इस डिफेंस कंपनी ने 2024 में अपने निवेशकों को 58 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है। डिफेंस सेक्टर पर सरकारी खर्च बढ़ने औकई बड़े ऑर्डर मिलने के चलते इस साल र कंपनी को शेयरों में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली। यह शेयर भी इसी साल सितंबर में निफ्टी इंडेक्स में शामिल हुआ है। सितंबर तिमाही के दौरान इसके रेवेन्यू और मार्जिन दोनों में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली थी।

4. भारती एयरटेल (Bharti Airtel)

2024 भारती एयरटेल के लिए शानदार साल साबित हुआ। इस साल इसने 54 फीसदी का काफी अच्छा रिटर्न दिया है। यह 2017 के बाद इसका सबसे अच्छा प्रदर्शन है। 2019 के बाद से यह शेयर हर साल लगातार पॉजिटिव रिटर्न दे रहा है। कंपनी ने कानूनी चुनौतियों और कड़े कॉम्पिटीशन के बावजूद 2024 में नए सब्सक्राइबर्स जोड़े। साथ ही निवेशकों को यह भरोसा दिलाया कि वह लगातार ग्रोथ देने में सक्षम है।

5. सन फार्मा (Sun Pharma)

2024 में इस शेयर ने 47 फीसदी का रिटर्न दिया, जो डॉ रेड्डी और सिप्ला जैसी इसकी राइवल कंपनियों से कहीं ज्यादा है। सन फार्मा ने हाई-मार्जिन वाले स्पेशलिटी सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ के कारण शानदार प्रदर्शन किया। पिछले 5 सालों की इसकी प्रॉफिट ग्रोथ 23.6 फीसदी है। मोहाली प्लांट पर लगी रोक हटने के बाद अब अमेरिकी बाजार में कंपनी की बिक्री सामान्य होने की उम्मीद है, जिससे आने वाले समय में इसकी ग्रोथ को और मजबूती मिल सकती है।

यह भी पढ़ें- Budget 2025: गिरते स्टॉक मार्केट्स के लिए रामबाण हो सकता है निर्मला सीतारमण का बजट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।