Credit Cards

Top Bullish Stock: इन 7 शेयरों में निवेश कर बनें मालामाल, एक्सपर्ट्स को हैं इनपर डबल भरोसा

Top Bullish Stock:बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। PI इंडस्ट्रीज में आज तेज गिरावट देखने को मिल रही है। शेयर 3% फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना।

अपडेटेड Mar 07, 2025 पर 12:15 PM
Story continues below Advertisement
-प्रकाश गाबा Eicher Motors के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 5040 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है।

Top Bullish Stock:बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। PI इंडस्ट्रीज में आज तेज गिरावट देखने को मिल रही है। शेयर 3% फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना। कंपनी के सबसे बड़े ग्राहक KUMIAI के आज आने वाले नतीजे कमजोर रहने की आशंका है । इंश्योरेंस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। HDFC लाइफ करीब 2 परसेंट चढ़कर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। SBI लाइफ, न्यू इंडिया में भी एक से डेढ़ परसेंट की मजबूती आई। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

प्रकाश गाबा की पसंद

Eicher Motors -प्रकाश गाबा Eicher Motors के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 5040 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 5200 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।


मानस जयसवाल की पसंद

Avenue Supermarts- मानस जयसवाल Avenue Supermarts के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3489 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 3650 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

राजेश सातपुते की पसंद

Indian Hotels (Fut)- राजेश सातपुते Indian Hotels के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 738 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 775-780 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

रचना वैद्य की पसंद

TCS (Fut)- रचना वैद्य TCS के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3570 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 3650-3680 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

आशीष बहेती की पसंद

Bharti Airtel- आशीष बहेती Bharti Airtel के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1600 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1650-1670 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

सोनी पटनायक की पसंद

KPIT Tech (Fut)- सोनी पटनायक KPIT Tech के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1265 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1340-1360 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

कविता जैन की पसंद

United Spirits (Fut)- कविता जैन United Spirits के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1310 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में1360-1380 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

Stock Market : इंटरग्लोब एविएशन, डीएलएफ, नाल्को सहित इन शेयरों में निवेश का हैं सही समय, आगे मिल सकता है बड़ा प्रॉफिट

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।