Top Bullish Stock:बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। PI इंडस्ट्रीज में आज तेज गिरावट देखने को मिल रही है। शेयर 3% फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना। कंपनी के सबसे बड़े ग्राहक KUMIAI के आज आने वाले नतीजे कमजोर रहने की आशंका है । इंश्योरेंस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। HDFC लाइफ करीब 2 परसेंट चढ़कर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। SBI लाइफ, न्यू इंडिया में भी एक से डेढ़ परसेंट की मजबूती आई। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।
Eicher Motors -प्रकाश गाबा Eicher Motors के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 5040 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 5200 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Avenue Supermarts- मानस जयसवाल Avenue Supermarts के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3489 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 3650 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Indian Hotels (Fut)- राजेश सातपुते Indian Hotels के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 738 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 775-780 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
TCS (Fut)- रचना वैद्य TCS के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3570 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 3650-3680 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Bharti Airtel- आशीष बहेती Bharti Airtel के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1600 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1650-1670 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
KPIT Tech (Fut)- सोनी पटनायक KPIT Tech के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1265 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1340-1360 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
United Spirits (Fut)- कविता जैन United Spirits के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1310 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में1360-1380 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।