लगातार 7 दिनों की तेजी के बाद मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा। निफ्टी करीब 50 प्वाइंट की नरमी के साथ 24300 के नीचे कारोबार कर रहा। फार्मा शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली। फार्मा इंडेक्स करीब 1 परसेंट चढ़ा है। रियल्टी और NBFCs में आज मुनाफावसूली हावी है। कमजोर गाइडेंस से सिंजीन करीब 10 परसेंट टूटकर वायदा का टॉप लूजर बना। वहीं नतीजों के बाद टाटा कंज्यूमर भी करीब 2 परसेंट लुढ़का है। साथ ही सुस्त रिजल्ट से रैलिस 5 परसेंट फिसला है। लेकिन Q4 के बाद डालमिया भारत और बजाज हाउसिंग मजबूत रहा। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।
Godrej Consumer Products-प्रकाश गाबा Godrej Consumer Products के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1250 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1300-1325 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Britannia - मानस जयसवाल Britannia के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 5479 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 5675 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Hero MotoCorp- आशीष बहेती Hero MotoCorp के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3870 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 4020 - 4200 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Sun Pharma (Fut)- राजेश सातपुते Voltas के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1760 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1820-1840 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Marico-अमित सेठ Marico के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 705 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 735 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
APL Apollo Tubes- सन्नी अग्रवाल APL Apollo Tubes के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि स्टॉक में 1850 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।
रचना वैद्य के पसंदीदा शेयर
Persistent Systems (Fut)- रचना वैद्य Persistent Systems के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 5100 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 5500-5650 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।