फ्लैट शुरुआत के बाद बाजार में तेजी की रफ्तार बढ़ी। निफ्टी करीब डेढ़ सौ प्वाइंट चढ़कर 24750 के करीब कारोबार कर रहा। बैंकों में भी हल्की बढ़त देखने को मिली। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप में अच्छी खरीदारी रही। IT शेयरों में शानदार रिकवरी देखने को मिली। आईटी इंडेक्स 1 परसेंट से ज्यादा चढ़ा है। इंफोसिस 2% चढ़े। वही FMCG, रियल्टी, सीमेंट और डिफेंस शेयरों में भी खरीदारी रही। ITC के मिलेजुले नतीजों से FMCG में जोश देखने को मिल रहा है। ITC करीब 2 परसेंट मजबूत हुआ। ऊधर FMCG इंडेक्स भी डेढ़ परसेंट चढ़ा है। साथ ही वरुण बेवरेजेज, टाटा कंज्यूमर और नेस्ले में भी डेढ़ से 3 परसेंट की तेजी आई। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।
TVS Motor- प्रकाश गाबा TVS Motor के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2780 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2850 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
NALCO - आशीष बहेती NALCO के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 181 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 190/194 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
NMDC- मानस जयसवाल NMDC के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 69.9 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 75 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
GMR Airports- अमित सेठ GMR Airports के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 87 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 93 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Astral- रचना वैद्य Astral के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1420 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1485/1580 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।