Top Cash Calls: वोलैटाइल बाजार में एक्सपर्ट्स ने सुझाये तीन कैश कॉल्स, तीनों स्टॉक्स में लगेगा मुनाफे का तड़का

Top Cash Calls: Vijaya Diagnostic पर Axis Securities के राजेश पालवीय ने कैश कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1131 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 1180/1190 रुपये तक का लक्ष्य दिखा सकता है। लेकिन इसमें 1120 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी

अपडेटेड Jul 29, 2025 पर 11:31 AM
Story continues below Advertisement
Gland Pharma पर manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कैश कॉल खरीदने की सलाह देते हुए कहा कि इसमें 2125 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं

Top Cash Calls: बाजार फिलहाल वोलैटाइल नजर आ रहा है। बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी सपाट कारोबार करते नजर आ रहे हैं। मिडकैप में जिंदल स्टेनलेस, एक्साइड, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, महानगर गैस, गोदरेज प्रॉपर्टीज और मोतीलाल ओसवाल के शेयर बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं मिडकैप में बीईएल, यूनियन बैंक, बाटा, एमएंडएम फाइनेंशियल, टॉरेंट पावर और कोफोर्ज के शेयर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। ऐसे बाजार में हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट टॉप कैश कॉल में तीन एक्सपर्ट ने ग्लैंड फार्मा, विजया डॉयग्नॉस्टिक्स और एपिग्रल के रूप में तीन कैश कॉल्स बताये जहां पैसा लगाकर मुनाफा कमाया जा सकता है।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का टॉप कैश कॉल

ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma) पर manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने टॉप कैश कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 2062 रुपये पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2019 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगायें। ये स्टॉक अच्छा मूव दिखाते हुए 2125 के जोन तक जा सकता है।


GAIL Share Price : कंपनी का मुनाफा अनुमान से कम रहा, ब्रोकरेज फर्मों ने दी आउटपरफॉर्म रेटिंग, जानें टारगेट प्राइस

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का टॉप कैश कॉल

राजेश सातपुते ने आज टॉप कैश कॉल बताने के लिए केमिकल सेक्टर का स्टॉक चुना। उन्होंने कहा कि एपीग्रल (Epigral) के स्टॉक में दांव लगाना चाहिए। इसमें 1817 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 1850/1880 रुपये तक जा सकता है। इसमें 1800 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Axis Securities के राजेश पालवीय का टॉप कैश कॉल

राजेश पालवीय ने कमाई के लिए कैश बताते हुए विजया डायग्नॉस्टिक्स (Vijaya Diagnostic) पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1131 रुपये पर खरीदारी करें। इसमें स्ट्रक्चर पॉजिटिव नजर आ रहा है। इसमें 1180/1190 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें सुरक्षित ट्रेड के लिए लिहाज से 1120 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Jul 29, 2025 11:28 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।