GAIL Share Price : पहली तिमाही में GAIL का मुनाफा अनुमान से कम रहा। इसमें 8 परसेंट की कमी आई। इस दौरान आय पर भी हल्का दबाव देखने को मिला। लेकिन मार्जिन में थोड़ा सुधार नजर आया। आंकड़ों के लिहाज से कंपनी ने जून 30, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए ₹1,886.34 करोड़ का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹2,723.98 करोड़ था। जून 30, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹34,792.45 करोड़ रहा। कंपनी द्वारा नतीजे जारी करने के बाद ब्रोकरेज फर्मों ने इस पर अपनी रिपोर्ट जारी की है। मैक्वायरी और सीएलएसए ने इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।
आज मार्केट खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में ये स्टॉक सपाट कारोबार करता नजर आया। सुबह 10.24 बजे कंपनी का स्टॉक 0.02 परसेंट या 0.04 रुपये चढ़ कर 180.67 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया
सीएलएसए ने गेल पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि उम्मीद से बेहतर गैस ट्रांसमिशन के चलते Q1 EBITDA/EBIT अनुमान से ज्यादा नजर आया। लेकिन कंपनी के गैस ट्रेडिंग और LPG/LHC प्रोडक्शन के कमजोर प्रदर्शन पर नजर रहेगी। पेटकेम सेगमेंट में कंपनी को 250 करोड़ रुपये का EBIT घाटा हुआ। इसके पहले भी कंपनी को EBIT घाटे के सामना करना पड़ा था। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 200 रुपये तय किया है।
मैक्वायरी ने गेल पर राय देते हुए इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 215 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर कंपनी के ट्रांसमिशन वॉल्यूम में 8% की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का 1100 करोड़ गैस मार्केटिंग EBIT अनुमान के मुताबिक रहा है। वहीं तिमाही आधार पर पेटकेम सेल्स में 23% की गिरावट नजर आई है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )