इस हफ्ते के 5 सबसे धांसू शेयर, गिरते बाजार में भी दिया 67.25% तक रिटर्न, क्या आपने भी लगाया था दांव?

Top Gainer This Week: लोकसभा चुनावों से पहले घबराहट और विदेशी निवेशकों के पैसा खींचने के चलते शेयर बाजार में इस कारोबारी हफ्ते (6 से 10 मई) काफी बिकवाली देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स इस हफ्ते 1.64 फीसदी गिर गया। वहीं निफ्टी 487 अक या करीब 1.87 फीसदी लुढ़का। ऑटो और FMCG शेयरों को छोड़ दें तो, लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स पिछले हफ्ते लाल निशान में बंद हुए

अपडेटेड May 12, 2024 पर 12:21 AM
Story continues below Advertisement
Top Gainer This Week: रास रिजॉर्ट्स ने पिछले 5 दिनों में 67.25 फीसदी का रिटर्न दिया है

Top Gainer This Week: लोकसभा चुनावों से पहले घबराहट और विदेशी निवेशकों के पैसा खींचने के चलते शेयर बाजार में इस कारोबारी हफ्ते (6 से 10 मई) काफी बिकवाली देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स इस हफ्ते 1.64 फीसदी गिर गया। वहीं निफ्टी 487 अक या करीब 1.87 फीसदी लुढ़का। ऑटो और FMCG शेयरों को छोड़ दें तो, लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स पिछले हफ्ते लाल निशान में बंद हुए। बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स और मेटल इंडेक्स तो क्रमश: 4.5 फीसदी और 3.3 फीसदी टूट गए। हालांकि इस गिरते बाजार में भी कुछ ऐसे शेयर रहे, जिन्होंने निवेशकों को शानदार मुनाफा दिलाया। यहां हम पिछले हफ्ते सबसे अधिक रिटर्न देने वाले 5 ऐसे ही शेयरों के बारे में बता रहे हैं-

1. रास रिजॉर्ट्स और अपार्ट होटल्स (Ras Resorts and Apart Hotels)

यह पिछले हफ्ते का सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर है। पिछले 5 दिनों में इस शेयर ने 67.25 फीसदी का रिटर्न दिया है। शुक्रवार 10 मई को इसके शेयर बीएसई पर 20 फीसदी की तेजी के साथ 68.59 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस कंपनी की मौजूदा मार्केट वैल्यू 27.23 करोड़ रुपये है।

2. पार्ले इंडस्ट्रीज (Parle Industries)


पिछले 5 दिनों में इस शेयर ने निवेशकों को 49.79 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया। हालांकि शुक्रवार 10 मई को इसके शेयरों में गिरावट आई थी और बीएसई पर यह 17.48 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस कंपनी की मौजूदा मार्केट कैप 24.47 करोड़ रुपये है।

3. आशीर्वाद स्टील्स एंड इंडस्ट्रीज (Ashirwad Steels And Industries)

इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में निवेशकों को 47.40 फीसदी  का दमदार रिटर्न दिया है। शुक्रवार 10 मई को इसके शेयर बीएसई पर 4.65 फीसदी की तेजी के साथ 64.87 रुपये के भाव पर बंद हुए। इसका मौजूदा मार्केट कैप 64.87 करोड़ रुपये है और यह कंपनी आयरन और स्टील प्रोडक्ट्स बनाने के कारोबार में है।

4. श्री कृष्णा पेपर मिल्स एंड इंडस्ट्रीज (Shree Krishna Paper Mills & Industries)

इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में निवेशकों को 46.36 फीसदी  का शानदार रिटर्न दिया है। शुक्रवार 10 मई को इसके शेयर बीएसई पर 10 फीसदी की तेजी के साथ 47.45 रुपये के भाव पर बंद हुए। इसका मौजूदा मार्केट कैप 64.16 करोड़ रुपये है और यह कंपनी पेपर और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स बनाने के कारोबार में है।

5. मित्शी इंडिया (Mitshi India)

इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में निवेशकों को 44.86 फीसदी  का शानदार रिटर्न दिया है। हालांकि शुक्रवार 10 मई को इसके शेयरों में गिरावट आई थी और बीएसई पर यह 30.42 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसका मौजूदा मार्केट कैप 26.77 करोड़ रुपये है और यह कंपनी ट्रेडिंग और डिस्ट्रीब्यूटर्स के कारोबार में है।

यह भी पढ़ें- Damani Portfolio: झुनझुनवाला के गुरु दमानी ने ताबड़तोड़ बेचा यह टाटा शेयर, बढ़ा दिया दूसरे स्टॉक का वजन

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: May 11, 2024 5:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।