Top Gainers This Week: शेयर बाजार के लिए यह कारोबारी हफ्ता काफी उतार-चढ़ाव भरा। अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग में कमी, विदेशी निवेशकों की ओर से बिकवाली और कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते इस हफ्ते 5 में से 3 दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स में इस हफ्ते कुल 484 अंकों की गिरावट आई। हालांकि राहत की बात रही कि हफ्ते के आखिरी दिन, यानी शुक्रवार 4 अगस्त को बाजार में वापस तेजी लौटी और दोनों बेंचमार्क बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि इस उतार-चढ़ाव भरे बाजार में भी इस हफ्ते कई शेयरों ने अपने निवेशकों को 50 से 90% तक का दमदार मुनाफा दिलाया है। यहां हम आपको 5 ऐसे ही शेयरों के बारे बता रहे हैं-
1. उषादेव इंटरनेशनल (Ushdev International)
यह इस हफ्ते का सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर है। पिछले 5 हफ्तों में इस माइक्रो-कैप शेयर में करीब 91% की तेजी आई है। शुक्रवार 4 अगस्त को इसके शेयर 9.74% की अपनी अपर सर्किट सीमा को छूकर 2.14 रुपये के भाव पर बंद हुए।
यह 49.15 करोड़ के मार्केट वैल्यू वाली एक माइक्रो-कैप कंपनी है, जो ट्रेडिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के कारोबार में है। इस कारोबारी हफ्ते इस कंपनी के शेयरों में 59.37 फीसदी की दमदार तेजी आई है। शुक्रवार 4 अगस्त को इसके शेयर बीएसई पर 9.99% की अपनी अपर सर्किट सीमा को छूकर 55.81 रुपये के भाव पर बंद हुए।
3. क्रैनेक्स लिमिटेड (Cranex Ltd)
यह एक इंडस्ट्रिलय प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 31.15 करोड़ रुपये है। इस कारोबारी हफ्ते इस कंपनी के शेयरों में 59.10 फीसदी की दमदार तेजी आई है। शुक्रवार 4 अगस्त को इसके शेयर बीएसई पर 9.99% की अपनी अपर सर्किट सीमा को छूकर 55.81 रुपये के भाव पर बंद हुए।
4. इंडिट्रेड कैपिटल (Inditrade Capital)
यह एक फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 104 करोड़ है। इस कारोबारी हफ्ते इस कंपनी के शेयरों में 57.07 फीसदी की दमदार तेजी आई है। शुक्रवार 4 अगस्त को इसके शेयर बीएसई पर 9.98% की अपनी अपर सर्किट सीमा को छूकर 44.53 रुपये के भाव पर बंद हुए।
5. सुप्रीम इंजीनियरिंग (Supreme Engineering)
यह एक आयरन और स्टील प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 18.74 करोड़ रुपये है। इस कारोबारी हफ्ते इस कंपनी के शेयरों में 50 फीसदी की दमदार तेजी आई । शुक्रवार 4 अगस्त को इसके शेयर एनएसई पर 7.14% की अपनी अपर सर्किट सीमा को छूकर 0.75 रुपये के भाव पर बंद हुए।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।