Top Picks: तमाम अच्छी खबरें भी बाजार में जोश नहीं भर पाई और बाजार ऊपरी स्तरों से फिसला है। सेंसेक्स ने 300 तो निफ्टी ने करीब 100 प्वाइंट गवांए है। मिडकैप शेयरों में ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा है। अच्छे नतीजों के बाद ब्रोकरेज रिलायंस में बुलिश नजर आ रहे है। JEFFERIES, Nuvama के 3000 ऊपर के टार्गेट दिए है। वहीं MOFSL, Kotak, Goldman Sachs ने भी करीब 2900 के लक्ष्य दिए। कंपनी का साल दर साल मुनाफा 21 हजार करोड़ की रिकॉर्ड ऊंचाई पर रहा है। वहीं O2C,रिटेल, जियो का दमदार प्रदर्शन जारी है।