Get App

Top Picks:एक्सपर्ट्स के सुझाए इन 7 शेयरों पर लगाए दांव, मिलेगा तगड़ा मुनाफा

प्रकाश गाबा ने Pidilite Industries में खरीदारी की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 2410 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2475/2500 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 24, 2023 पर 10:44 AM
Top Picks:एक्सपर्ट्स के सुझाए इन 7 शेयरों पर लगाए दांव, मिलेगा तगड़ा मुनाफा
कविता जैन ने Godrej Consumer Products में खरीदारी करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस स्टॉक 980 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1005 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

Top Picks: तमाम अच्छी खबरें भी बाजार में जोश नहीं भर पाई और बाजार ऊपरी स्तरों से फिसला है। सेंसेक्स ने 300 तो निफ्टी ने करीब 100 प्वाइंट गवांए है। मिडकैप शेयरों में ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा है। अच्छे नतीजों के बाद ब्रोकरेज रिलायंस में बुलिश नजर आ रहे है। JEFFERIES, Nuvama के 3000 ऊपर के टार्गेट दिए है। वहीं MOFSL, Kotak, Goldman Sachs ने भी करीब 2900 के लक्ष्य दिए। कंपनी का साल दर साल मुनाफा 21 हजार करोड़ की रिकॉर्ड ऊंचाई पर रहा है। वहीं O2C,रिटेल, जियो का दमदार प्रदर्शन जारी है।

सीएनबीसी- आवाज़ पर आज दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर अपने पसंदीदा स्टॉक्स में खरीदारी की राय दी है। एक्सपर्ट्स के सुझाए स्टॉक्स पर एक डालते है एक नजर।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा की पसंद

Pidilite Industries- प्रकाश गाबा ने Pidilite Industries में खरीदारी की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 2410 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2475/2500 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें