Top stock picks: वीकली एक्सपायरी के दिन 25150 के करीब निफ्टी में फ्लैट कारोबार कर रहा। बैंक निफ्टी भी एक छोटे दायरे में कामकाज कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी सुस्ती का मूड देखने को मिला। इधर सुस्त बाजार में फार्मा शेयरों में रफ्तार देखने को मिल रही है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़ा। डिवीज एक से दो परसेंट चढ़े है। टोरंट और सन फार्मा, डिफेंस शेयरों में भी थोड़ी खरीदारी रही, लेकिन IT और ऑटो शेयरों में आज मुनाफावसूली देखने को मिली। इस बीच सोने में तेजी से गोल्ड लोन वाले शेयर चमके है। मणप्पुरम फाइनेंस करीब ढ़ाई परसेंट चढ़कर वायदा के टॉप गेनर में शामिल हुआ। उधर मुथुट फाइनेंस भी 2 परसेंट मजबूत हुआ। दोनों शेयर LIFE HIGH पर भी पहुंचे है। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।
