Top stock picks: ईरान-इजरायल के बीच तनाव बाजार पर भारी पड़ा। निफ्टी 300 प्वाइंट फिसलकर 24600 के नीचे फिसला। बैंक निफ्टी भी 700 प्वाइंट से ज्यादा फिसला है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेज गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं INDIA VIX करीब 10% उछलकर 15 के पार निकला है। कच्चे तेल के 75 के पार निकलने से OMCs में तेज गिरावट देखने को मिला। BPCL और HPCL 3 से 4 फीसदी फिसले। वहीं GAIL, IGL और MGL पर भी दबाव रहा। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।
