Get App

Top stock picks: मिडिल ईस्ट टेंशन ने तोड़ी बाजार की कमर, एक्सपर्ट्स ने इन शेयरों पर दी बिकवाली की राय

Top stock picks: ईरान-इजरायल के बीच तनाव बाजार पर भारी पड़ा। निफ्टी 300 प्वाइंट फिसलकर 24600 के नीचे फिसला। बैंक निफ्टी भी 700 प्वाइंट से ज्यादा फिसला है। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 13, 2025 पर 11:04 AM
Top stock picks: मिडिल ईस्ट टेंशन ने तोड़ी बाजार की कमर, एक्सपर्ट्स ने इन शेयरों पर दी बिकवाली की राय
ईरान-इजरायल के बीच तनाव बाजार पर भारी पड़ा। निफ्टी 300 प्वाइंट फिसलकर 24600 के नीचे फिसला।

Top stock picks: ईरान-इजरायल के बीच तनाव बाजार पर भारी पड़ा। निफ्टी 300 प्वाइंट फिसलकर 24600 के नीचे फिसला। बैंक निफ्टी भी 700 प्वाइंट से ज्यादा फिसला है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेज गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं INDIA VIX करीब 10% उछलकर 15 के पार निकला है। कच्चे तेल के 75 के पार निकलने से OMCs में तेज गिरावट देखने को मिला। BPCL और HPCL 3 से 4 फीसदी फिसले। वहीं GAIL, IGL और MGL पर भी दबाव रहा। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।

प्रकाश गाबा की पसंद

SBI Life - प्रकाश गाबा SBI Life के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1771 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1700 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

मानस जयसवाल की पसंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें