Top Trading Ideas: GST रिफॉर्म पर PM मोदी के एलान को बाजार की सलामी मिली। निफ्टी 350 प्वांइट से ज्यादा उछलकर 25000 के पार निकला है। बैंक निफ्टी भी 800 अंकों से ज्यादा उछला दिखा रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी की बहार नजर आ रही है। इस बीच GST में कटौती की उम्मीद से ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रहा है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 4% से ज्यादा चढ़ा है। साथ ही बैंकिंग, NBFCs, FMCG और रियल्टी शेयरों में भी तेजी की बहार आया एंटी डंपिंग ड्यूटी जारी रहने से स्टील शेयरों में चमक नजर आ रहा है। JSW स्टील करीब 3 परसेंट भागा है। उधर JSPL, SAIL और टाटा स्टील में रौनक देखने को मिली। ALLOY और ALLOY STEEL FLAT PRODUCT पर एंटी डंपिंग ड्यूटी जारी रहेगी । DGTR ने वित्त मंत्रालय से की सिफारिश की। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।
ASIAN PAINTS- प्रकाश गाबा ASIAN PAINTS के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2515 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2560-2700 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
SBI (FUT)-रचना वैद्य SBI के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 825 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 835-845 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
UNO MINDA- मानस जयसवाल UNO MINDA के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1200 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1129 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
MARUTI SUZUKI- आशीष बहेती MARUTI SUZUKI के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 12700 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 13200-13500 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
EICHER MOTORS(FUT)- राजेश सातपुते EICHER MOTORS के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 5740 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 5900-6000 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
सच्चिदानंद उत्तेकर की राय
BAJAJ FINSERV (FUT)- सच्चिदानंद उत्तेकर BAJAJ FINSERV के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1920 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1970-2000 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।