Credit Cards

Top Trading Ideas: इन शेयरों में मिलेगा डबल मुनाफे का डोज, एक्सपर्ट्स हैं बुलिश, क्या आप करेंगे निवेश

Top Trading Ideas: IT शेयरों के दम पर बाजार में लगातार पांचवे दिन तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 75 प्वाइंट से ज्यादा की बढ़त के साथ 25200 के करीब पहुंचा है। इन्फोसिस, TCS, टाइटन और L&T ने जोश भरा। हालांकि आज बैंक निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है

अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 12:11 PM
Story continues below Advertisement
प्रकाश गाबा GODREJ PROPERTIES के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2058 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है।

Top Trading Ideas: IT शेयरों के दम पर बाजार में लगातार पांचवे दिन तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 75 प्वाइंट से ज्यादा की बढ़त के साथ 25200 के करीब पहुंचा है। इन्फोसिस, TCS, टाइटन और L&T ने जोश भरा। हालांकि आज बैंक निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप भी हल्की बढ़त देखने को मिली। बाजार को टाइटन के Q2 अपडेट पसंद आए। शेयर 4% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। सोने की ऊंची कीमतों के बावजूद ज्वेलरी सेगमेंट में 19% की ग्रोथ संभव है। आईटी इंडेक्स करीब पौने 2 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा। इस हफ्ते 4 परसेंट से ज्यादा की छलांग लगाई। TCS, INFOSYS, TECH MAHINDRA और HCL TECH निफ्टी के TOP 5 GAINERS में शामिल हुआ।

प्रकाश गाबा की पसंद

GODREJ PROPERTIES - प्रकाश गाबा GODREJ PROPERTIES के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2058 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2100-2120 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

मानस जयसवाल की पसंद


FEDERAL BANK- मानस जयसवाल FEDERAL BANK के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 197 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 204 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

राजेश सातपुते की पसंद

TITAGARH RAIL (FUT) - राजेश सातपुते TITAGARH RAIL के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 920 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 945 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

आशीष बहेती की पसंद

GAIL- आशीष बहेती GAIL के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 177 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 184-187 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

प्रशांत सावंत की पसंद

PETRONET LNG- प्रशांत सावंत PETRONET LNG के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 280 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 305-310 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।